Indian Idol 13 Promo: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लंबे समय तक बड़े पर्दे पर राज किया है. वह किसी भी हीरोइन के साथ काम करें, उनकी केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी. 87 साल के धर्मेंद्र भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह कई रिएलिटी शोज में आकर अपनी फिल्मों की यादों को ताजा करते दिखाई देते हैं. अब उन्हें अपना 50 साल पुराना रोमांटिक सीन रिक्रिएट करते हुए देखा गया.
‘इंडियन आइडल 13’ में पहुंच धर्मेंद्र-मुमताज
दरअसल, धर्मेंद्र सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में बी-टाउन की खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी मुमताज (Mumtaz) के साथ नजर आएंगे. अपकमिंग एपिसोड में मुमताज और धर्मेंद्र अपनी बहुत सारी यादें शेयर करेंगे. शो का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में धर्मेंद्र और मुमताज को 50 साल पुरानी यादों का रिक्रिएट करते हुए देखा गया.
धर्मेंद्र-मुमताज ने किया रोमांटिक डांस
धर्मेंद्र और मुमताज ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच पर धर्मेंद्र और मुमताज हों और उनकी फिल्मों के गाने न बजे, ऐसा हो ही नहीं सकता है. शो में धर्मेंद्र और मुमताज ने अपने 50 साल पुराने फिल्म ‘लोफर’ (Loafar) का गाना ‘मैं तेरे इश्क में’ (Main Tere Ishq Mein) पर रोमांटिक सीन रिक्रिएट किया. उनके इस सीन से सिर्फ जजेस ही नहीं, उनके फैंस भी काफी खुश हो गए. इतने सालों के बाद भी धर्मेंद्र और मुमताज की केमिस्ट्री वैसे ही है. जैसे उस गाने के रियल वर्जन में देखने को मिला था.
धर्मेंद्र-मुमताज की पर्सनल लाइफ
बता दें कि, धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं. कम उम्र में उनकी शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से हुई थी. बाद में उन्होंने हेमा मालिनी (Hema Malini) से लव मैरिज की थी. धर्मेंद्र को 6 बच्चे हैं. वहीं, मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी की थी.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘जेठालाल’ की खुशियों पर लगेगा ब्रेक! फूटेगा ‘बापू जी’ और ‘तारक मेहता’ का भांडा