Indian Idol 13: विशाल ददलानी पर डोरे डालती नजर आई फीमेल कंटेस्टेंट, नेहा कक्कड़ का हंसते-हंसते हुआ बुरा हाल
Indian Idol 13 Promo: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. एक फीमेल कंटेस्टेंट ने आते ही शो के जज विशाल ददलानी से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया.

Indian Idol 13 Promo: टीवी के सुपरहिट सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का सीजन 13 (Indian Idol 13) शुरू हो चुका है. इस बार शो में बड़े दिलचस्प कंटेस्टेंट भाग लेने पहुंच रहे हैं. इस बार इंडियन आइडल में म्यूजिक इंडस्ट्री के तीन बड़े सिंगर और म्यूजिक कंपोजर नजर आ रहे हैं. इसमें नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया के नाम शामिल हैं. पिछले एपिसोड मे नेहा ककक्ड़ का एक दोस्त भी कंटेस्टेंट बनकर आया था. ऐसे ही इस बार शो में एक ऐसी फीमेल कंटेस्टेंट्स आई जिसने आते ही शो के जज विशाल ददलानी के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें ये लड़की शो के जज पर डोरे डाल रही है. कंटेस्टेंट की ये हरकते देख शो के बाकी जज दंग रह जाते हैं.
इस कंटेस्टेंट का नाम सीरशा (Sirsshhaa) है जो म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी की बहुत बड़ी फैन हैं. सीरशा सिंगर के अलावा क्लासिकल डांसर भी हैं. उनकी सुरीली आवाज सुनकर सभी जजेस इम्प्रेस हो जाते हैं. सीरशा अपने परफॉर्मेंस में गंगूबाई फिल्म का सुपरहिट गाना 'जब सैयां' गा रही हैं, इस बीच वह स्टेज पर आते ही पूरा फोकस विशाल ददलानी पर रखती हैं और उन्हें देखकर ही परफॉरम करती हैं. सीरशा को देख शो की जज नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमियां हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. इंडियन आइडल का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि सीरशा की आवाज की सभी जजेस तारीफ करते हैं.
View this post on Instagram
सोनी टीवी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सीरशा की प्रभावशाली आवाज का काफी असर हुआ है विशाल ददलानी और बाकी जजेस पर.' सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं.
इंडियन आइडल 13 में अभी तक ताबिश अली , ऋषि सिंह, नवदीप वडाली समेत कई कंटेस्टेंट को सलेक्ट कर लिया गया है. हालांकि शो में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी आया जिसे नेहा कक्कड़ ने अपना सीनियर कहकर जज करने से मना दिया था. इंडियन आइडल में विनीत नाम के अपने दोस्त को देख नेहा भावुक हो गई थीं. शो में कई ऐसे सिंगर पहुंचे हैं जिनकी आवाज ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
