Indian Idol 13: पिता को याद कर करण जौहर की आंखों से बहने लगे आंसू, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
Indian Idol 13: इंडियन आइडल 13 के अगले एपिसोड में बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान, फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी और करण जौहर आन वाले हैं. सोनी टीवी इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.
![Indian Idol 13: पिता को याद कर करण जौहर की आंखों से बहने लगे आंसू, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग Indian Idol 13 Karan Johar gets teary eyed recalls father yash johars fight in the hospital watch video Indian Idol 13: पिता को याद कर करण जौहर की आंखों से बहने लगे आंसू, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/c8a2d4d67c2e85083323ae1c82d8ec6b1674756295885505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar At Indian Idol 13: टीवी के सुपरहिट सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' में इस हफ्ते डबल धमाल होने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में संगीत की दुनिया के बादशाह 'ए. आर. रहमान शिरकत करने वाले हैं. साथ में फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी और करण जौहर भी शो की शोभा बढ़ाएंगे. इंडियन आइडल सीजन 13 के आगामी एपिसोड में भरपूर मनोरंजन होगा, इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है.
तीनों स्टार्स ने ली ग्रैंड एंट्री
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तीनों दिग्गज स्टार्स शो में ग्रैंड एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. शो के जजेस विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया सभी मिलकर रहमान साहब का स्वागत करते हैं. तभी करण जौहर बड़े ही स्टाइलिश अवतार में शो के स्टेज पर पहुंचते हैं.
एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए सोनी टीवी ने ट्विटर पर लिखा, “ए आर रहमान और राजकुमार संतोषी आ रहे हैं इंडियन आइडल के मंच को बनाने और भी शानदार! देखे इनहे इंडियन आइडल 13 के #IdolARRahmanMusical में! सत-रवि रात 8 बजे, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision पर!”
Yaai re yaai re Deboshmita ki performance ne dhoom machayein re! 😍
— sonytv (@SonyTV) January 26, 2023
Dekhiye inhe Indian Idol 13 ke #IdolARRahmanMusical mein! Sat-Sun raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par!#IndianIdol #IndianIdol13 pic.twitter.com/mGjBt6WnDq
रहमान ने गाया- 'ये जो देश है मेरा'
करण जौहर के अलावा रहमान भी ब्लैक शेड्स लगाकार स्टाइलिश एंट्री लेते हैं और कहते हैं कि, "मुझे वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे उन्हें (कंटेस्टेंट्स को) डराना पसंद है ताकि मैं उन्हें अपने साथ वापस चेन्नई ले जा सकूं और उनके साथ एक गाना रिकॉर्ड कर सकूं. " इसके अलावा इंडियन आइडल के मंच पर रहमान अपना सुपरहिट गाना ये जो देश है मेरा गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
भावुक हो गए करण जौहर
इतना ही नहीं शो के एक मौके पर करण जौहर काफी इमोशनल हो जाते हैं. जब मंच पर एक कंटेस्टेंट "कल हो ना हो" गाना गाता है तो करण जौहर की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. वह अपने बीमार पिता को याद करते हुए बताते हैं कि, इस फिल्म का टाइटल आज भी फिट बैठता है..' हम कल हो ना हो गाना गा रहे थे और पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा था.
Kal Ho Naa Ho ke iss iconic title track se judi touching memories ko share kiya Karan Johar ne, aur Sonakshi ne dil chuliya sabka apni iss performance se. pic.twitter.com/sNhJcxTLwS
— sonytv (@SonyTV) January 26, 2023
यह भी पढ़ें- शाहरुख और दीपिका के लिए ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस सयानी गुप्ता, सुनकर SRK फैंस को लगेगा शॉक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)