Indian Idol 13: नेहा कक्कड़ ने इस कंटेस्टेंट को जज करने से कर दिया मना, जानिए ऐसी क्या है वजह
Indian Idol 13 Promo: टैलेंटेड सिंगर नेहा कक्कड़ ने ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच पर एक कंटेस्टेंट को जज करने से साफ इनकार कर दिया. जानें क्या है वजह.
![Indian Idol 13: नेहा कक्कड़ ने इस कंटेस्टेंट को जज करने से कर दिया मना, जानिए ऐसी क्या है वजह Indian Idol 13 Promo Neha Kakkar refuse to judge her old friend as he came to give audition Indian Idol 13: नेहा कक्कड़ ने इस कंटेस्टेंट को जज करने से कर दिया मना, जानिए ऐसी क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/d027ee2e9f327b1a898c379f82498b7e1662802682315454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Idol 13 Promo: टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स के साथ सोनी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ जल्द ही शुरू होने वाला है. इस सीजन को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) जज कर रहे हैं, जबकि आदित्य नारायण (Aditya Narayan) होस्ट कर रहे हैं. शो के ऑडिशन हो रहे हैं. तीनों जजेस कंटेस्टेंट्स का टैलेंट देखकर हैरान हैं. हालांकि, ऑडिशन के दौरान नेहा कक्कड़ ने एक कंटेस्टेंट को जज करने से साफ इनकार कर दिया.
नेहा कक्कड़ को मिला पुराना दोस्त
दरअसल, जब नेहा कक्कड़ एक कंटेस्टेंट से मिलती हैं तो वह हैरान रह जाती हैं और फिर वह उसे जज करने से मना कर देती हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि वह उनका पुराना दोस्त होता है. सोनी टीवी ने यूट्यूब चैनल पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में लखनऊ के विनीत सिंह जब ऑडिशन देने के लिए शो में आते हैं तो उन्हें देखकर नेहा कक्कड़ एकदम हैरान रह जाती हैं. विनीत सिंह के साथ बातचीत में नेहा कक्कड़ खुलासा करती हैं कि, वह उनका पुराना दोस्त है.
नेहा कक्कड़ का शो जज करने से इनकार
नेहा कहती हैं, “इससे पहले विनीत सिंह आया था एक शो पर और वो उस शो का स्टार बना था तो हुए तो मेरे सीनियर ही ना. इसलिए मैं आज जज नहीं कर सकती.” नेहा की बात सुन विशाल हैरान रह जाते हैं. इसके बाद विनीत कहते हैं, “आज नेहा इस लेवल पर अपनी मेहनत से आई है. मैं चाहता हूं कि, नेहा भी मुझे जज करे.” फिर नेहा उन्हें मोटिवेट करती हैं और अपना हुनर दिखाने के लिए कहती हैं.
कब से शुरू हो रहा इंडियन आइडल 13
सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) आज यानी 10 सितंबर 2022 से सोनी टीवी पर रात 8 बजे से शुरू हो रहा है. शो में जजेस अभी ऑडिशन लेते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)