Indian Idol 13 Latest Promo: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ 12 सफल सीजन के बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहा है. ये रियलिटी शो कई लोगों को अपना टैंलेंट दिखाने का मौका देता है. जो लोग सिंगिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं, वो इस शो में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं. हमने ‘इंडियन आइडल’ के 12 सीजन में कई धुरंधरों को अपनी आवाज से दुनिया को दीवाना बनाते हुए देखा है और अब इसके 13वें सीजन में एक बार कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैं, क्योंकि 13वां सीजन टेलीकास्ट होने के लिए एकदम तैयार है.


सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘इंडियन आइडल 13’ का प्रोमो जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैमिली अपने-अपने कामों में उलझी रहती है. दादी जहां किचन में सब्जी काटती है तो वहीं बहू खाना बना रही है. दादा घर की घंटी ठीक कर रहे हैं तो बेटा कंप्यूटर पर काम करने में व्यस्त है और छोटू बॉल खेलने में. इतने में ‘मोह मोह के धागे’ आवाज आती है और सभी परिवार एक साथ बैठकर टीवी में इंडियन आइडल का लुत्फ उठाते हैं. इस प्रोमो को कैप्शन दिया गया है, “फिर से साथ आने का बहाना है, अब मौसम म्यूजिकाना है.” प्रोमो तो आ गया है, लेकिन ये कब प्रसारित के तारीख नहीं सामने आई है.






इस शो के आने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, शो को गलत प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “नौटंकियों की दुकान वापस आ रही है.” एक अन्य ने लिखा, “स्क्रिप्टेड रियलिटी शो दोबारा आ रहा है.” एक नेटिजन ने लिखा, “सब फेक है ये लोग दिखावा करना नहीं छोड़ते.” एक ने कमेंट में कहा, “नेहा कक्कर को हटाओ और श्रेया घोषाल को लाओ.” इस तरह फैंस शो की आलोचना करना कर रहे हैं.












यह भी पढ़ें- Taarak Mehta के टप्पू म्यूजिक वीडियो डेब्यू के लिए हैं पूरी तरह से तैयार, इस पॉपुलर एक्ट्रेस संग आएंगे नजर


बता दें कि, ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जैसे बॉलीवुड सिंगर्स ने जज किया था. हालांकि, शो के दौरान कई बार नेहा कक्कड़ को कई बार रोते हुए देखा गया था, जिसकी वजह से वह कई बार ट्रोल हो चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- Rashami Desai और Nandish Sandhu में थी बेशुमार मोहब्बत, फिर भी शादी के 4 साल बाद क्यों आ गई तलाक की नौबत?