Indian Idol 13 Promo: देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का सीजन 13 (Indian Idol 13) शुरू हो चुका है. इस बार शो में बड़े दिलचस्प कंटेस्टेंट भाग लेने पहुंच रहे हैं. छोटे परदे के पॉपुलर शो में किस्मत आजमाने गांव-देहात से निकलकर सिंगर स्टेज तक पहुंच रहे हैं. शो के पहले दिन ही कई कंटेस्टेंट ने अपनी सुरीली आवाज से जजेस का दिल जीत लिया.


इसी बीच इंडियन आइडल का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बड़े सिंपल अंदाज में पहुंची एक देहाती लड़की की आवाज ने सबको चौंका के रख दिया. इस लड़की की दमदार आवाज को सनुकर बॉलीवुड सिंगर और शो की जज नेहा कक्कड़ उनकी फैन हो गईं. 


सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये प्रोमो वीडियो शेयर किया है. सोनी टीवी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रूपम के दमदार परफॉर्मेंस ने जजेस को किया वॉओ' इस वीडियो में रूपम (Roopam) नाम की एक कंटेस्टेंट 'राम चाहे लीला' गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. रुपम ने सूट पहना है और सिर पर दुपट्टा ओढ़े वह हाई नोट में गाना शुरू करती हैं. रुपम की आवाज सुनकर नेहा चौंक जाती हैं. इतना ही रुपम की सिंगिंग से जज हिमेश रेशमिया और विशाल ददलाली के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं.






इंडियन आइडल 13 में अभी तक ताबिश अली , ऋषि सिंह, नवदीप वडाली समेत कई कंटेस्टेंट को सलेक्ट कर लिया गया है. हालांकि शो में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी आया जिसे  नेहा कक्कड़ ने अपना सीनियर कहकर जज करने से मना दिया था. इंडियन आइडल में विनीत  नाम के अपने दोस्त को देख नेहा भावुक हो गई थीं.