Indian Idol 13 के इस कंटेस्टेंट की आवाज के दीवाने हुए विराट कोहली, इंस्टाग्राम पर भेजा ऐसा प्यार भरा मैसेज
Indian Idol 13: इंडियन आइडल सीजन 13 में इस बार काफी सारे टैलेंटेड सिंगर नजर आ रहे हैं, इनमें से एक कंटेस्टेंट की आवाज के तो इंडियन क्रिकेट टीम के जांबाज खिलाड़ी विराट कोहली भी दीवाने हो गए हैं.
![Indian Idol 13 के इस कंटेस्टेंट की आवाज के दीवाने हुए विराट कोहली, इंस्टाग्राम पर भेजा ऐसा प्यार भरा मैसेज indian idol 13 virat kohli followed contestant rishi singh on instagram praised his singing skill Indian Idol 13 के इस कंटेस्टेंट की आवाज के दीवाने हुए विराट कोहली, इंस्टाग्राम पर भेजा ऐसा प्यार भरा मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/09/fd42fcc38d1ae8cdfa0193ade241f5811665305468649505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Favourite Indian Idol 13 Contestant: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल का सीजन 13' (Indian Idol 13) शुरू हो चुका है. यह शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो को अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं और इनके बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बीच एक कंटेस्टेंट ने न सिर्फ आम लोगों पर बल्कि सेलिब्रिटीज पर अपनी आवाज का जादू चला दिया है.
शनिवार के एपिसोड के दौरान दो कंटेस्टेंट की कॉम्बो परफॉर्मेंस देखने को मिली थी, इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी बेहतरीन गायकी से जजेस को इम्प्रेस करने की कोशिश की. वहीं शो के होस्ट आदित्य नारायण ने एपिसोड के बीच बताया कि इंडियन आइडल 13 के एक सिंगर की आवाज के दीवाने तो इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी हो गए हैं. ये कोई और नहीं बल्कि 'केसरिया' गाना गाने वाले कंटेस्टेंट ऋषि सिंह (Rishi Singh) हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेटर को इम्प्रेस किया है.
इंडियन आइडल सीजन 13 में तीन बड़े सिंगर जज की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस बार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी जेजस हैं. वहीं, पिछले एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आनंद जी शामिल हुए थे. इन सभी के सामने कंटेस्टेंट ने अपनी सिंगिंग स्किल का अद्भुत प्रदर्शन किया. ऋषि सिंह ने भी शानदार परफॉर्मेंस पेश की थी.
विराट ने ऋषि की जमकर तारीफ की
'इंडियन आइडल 13' के ऑडिशन से ही अयोध्या से आए ऋषि सिंह ने अपनी आवाज के जादू से सबका दिल जीत लिया था. यहां तक कि उन्हें ऑडिशन राउंड में ही गोल्डन माइक मिल गया था.इसी बीच ऋषि सिंह की बेहतरीन गायकी के कायल हुए विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम मैसेज किया. विराट कोहली ने अपने मैसेज में लिखा, 'हाय ऋषि, आप कैसे हैं? मैंने हाल ही में आपके वीडियो देखे और आप अमेजिंग हैं. मुझे आपकी सिंगिंग बहुत पसंद है. ऑल द बेस्ट और आप पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे. आगे बढ़ते रहें. भगवान आपके साथ हैं.' इस पर ऋषि सिंह ने विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया.
View this post on Instagram
इंस्टा पर ऋषि को फॉलो करने लगे विराट
इतना ही नहीं विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ऋषि को फॉलो भी करना शुरू कर दिया है. बता दें कि, विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर 216 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं, विराट कोहली सिर्फ 255 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें अब ऋषि सिंह भी शामिल हो गए हैं. इंडियन कंटेस्टेंट्स की बात करें तो शो के टॉप 15 कंटेस्टेंट में ऋषि सिंह के अलावा शिवम सिंह, शगुन पाठक, चिराग कोटवाल, देवोष्मिता रॉय, सेंजुती दास, रुपम भरनारिया, विनीत सिंह, अनुष्का पात्रा, बिदिप्ता चक्रवर्ती, प्रीतम रॉय, संचारी सेनगुप्ता, सोनाक्षी कर, काव्या लिमये, नवदीप वडाली हैं.
'छी कितनी गंदी दिख रही हो'...Saba Azad को ट्रोल ने किया ऐसा कमेंट, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
'अगर गेम खेलना शुरू किया तो घर से बाहर कर देंगे बिग बॉस...' विवादों के बीच बोले साजिद खान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)