Indian Idol 14: इस कंटेस्टेंटस की आवाज के दीवाने हुए प्रभास की फिल्म 'सालार' के डायरेक्टर, दे डाला ये बड़ा ऑफर
Indian Idol 14: सिंगिंग रिएलटी शो इंडियन आइडल में कई सिंगर्स की किस्मत पलटी है. शो के बीच में ही कई कंटेस्टेंट्स को गाने का ऑफर मिला है. इसी लिस्ट में अब इस सीजन की मेनुका पौडेल का नाम भी जुड़ गया है.
![Indian Idol 14: इस कंटेस्टेंटस की आवाज के दीवाने हुए प्रभास की फिल्म 'सालार' के डायरेक्टर, दे डाला ये बड़ा ऑफर Indian Idol 14 contestant menuka poudel get singing offer from prabhas film salar director prashanth neel Indian Idol 14: इस कंटेस्टेंटस की आवाज के दीवाने हुए प्रभास की फिल्म 'सालार' के डायरेक्टर, दे डाला ये बड़ा ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/90679c597bf4ac481a3456c4ebd8aefc1702274443610895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Idol 14: सोनी टीवी का सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडन 14 हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के इस सीजन में भी एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हैं जो अपनी मधूर आवाज का जादू चला रहे हैं. इन्ही में से एक कंटेस्टेंट हैं मेनुका पौडेल. इनकी आवाजा के ना सिर्फ जज बल्कि शो में आए गेस्ट भी दीवाने हो जाते हैं.
मेनुका पौडेल को मिला बड़ा ऑफर
बता दें कि, मेनुका देख नहीं सकती हैं लेकिन वे अपनी आजाव से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर देती हैं. वहीं, अब अपनी इसी जादुई आवाज से उन्होंने अपने लिए एक बड़ा रास्ता खोला है. दरअसल, मेनुका को प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील ने गाने का ऑफर दिया है.
View this post on Instagram
प्रभास की फिल्म में करेंगी प्लेबैक सिंगिंग !
इस बात की जानकारी शो के होस्ट हुसैन कुवाजेराला ने दी है. उन्होंने बताया कि साउथ के जाने माने डायरेक्टर प्रशांत नील को मेनुका की आवाज इतनी पसंद आई है कि उन्होंने मेनुका अपनी फिल्म में एक गाना गाने का ऑफर दिया है. मेनुका के प्ले बैक सिंगिंग में ये मौका मिलने पर सभी जज और उनके फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
शो से एलिमिनेट हुआ ये कंटेस्टेंट
बता दें कि, इस बार इंडियन आइडल 14 को श्रेया घोषाल, विशाल डडलानी होस्ट कर रहे हैं. इस हफ्ते जहां मेनुका को बड़ा ऑफर मिला है तो वहीं शो से एक कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो गया है. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सुरेंदर कुमार हैं. कम वोट के चलते वो शो से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 3: क्या अब फुलेरा गांव छोड़ देंगे सचिव जी? 'पंचायत 3' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानें- कब रिलीज होगी ये सीरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)