India Idol 14: कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर छलके Karisma Kapoor के आंसू, इस खास शख्स को याद कर रोईं एक्ट्रेस, बोली- 'हम इनकी वजह से यहां है'
Indian Idol 14 : टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 14 में कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इस बार शो में करिश्मा कपूर नजर आने वाली हैं. शो में वे इमोशनल नजर आई हैं.
![India Idol 14: कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर छलके Karisma Kapoor के आंसू, इस खास शख्स को याद कर रोईं एक्ट्रेस, बोली- 'हम इनकी वजह से यहां है' Indian Idol 14 Karisma Kapoor breaks down at Indian Idol performance dedicated to Raj Kapoor India Idol 14: कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर छलके Karisma Kapoor के आंसू, इस खास शख्स को याद कर रोईं एक्ट्रेस, बोली- 'हम इनकी वजह से यहां है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/bddeaee8808c81d8b3a4adea5b60c7a71700894085734646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Idol 14 : सोनी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 14 को शुरू हुए 1 महीने बीत चुका है. शो में इस बार एक से बढ़कर एक सिंगर ने हिस्सा लिया है. हर हफ्ते शो में कोई न कोई गेस्ट शिरकत करता है. इस बार शो में 90s की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आईं है. इस एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आ गया है.
इंडियन आइडल में पहुंची करिश्मा कपूर
सामने आए प्रोमो में करिश्मा कपूर को शो की कंटेस्टेंट महिमा भट्टाचार्जी की परफोर्मेंस पर इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है. इस परफॉर्मेंस को सुन करिश्मा को अपने एक खास शख्स की याद आ गई है, जिसके बाद उनके आंसू छलक पड़े हैं. प्रोमो में महिमा करिश्मा कपूर के दादा और लेजेंड राज कपूर के जोकर लुक में नजर आ रही हैं.
दादा राज कपूर को याद कर छलके एक्ट्रेस के आंसू
वीडियो में वे राज कपूर की फिल्म जोकर के गाने जीना यहां मरना यहां पर परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. दादा के गाने को सुन करिश्मा अपने आंसू रोक नहीं पाईं और रो पड़ी हैं. वीडियो में करिश्मा कहती सुनाई दे रही हैं कि आज हम जहां भी हैं वे सिर्फ इनकी वजह से ही हैं. सिर्फ करिश्मा ही नहीं जज श्रेया घोषाल भी इस वक्त भावूक नजर आईं.
View this post on Instagram
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. आखिरी बार उन्हें वेब सीरिज मेंटलहुड में देखा गया था. वहीं, अब करिश्मा होमी अदजानिया की मर्डर मुबारक में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी होंगी . इसके अलावा एक्ट्रेस की पाइपलाइन में अभय देओस की वेब सीरीज ब्राउन भी है.
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अंकिता से लड़ने पर विक्की जैन को मां ने लगाई फटकार, बोलीं- 'तुम दोनों घर पर तो....'
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)