Indian Idol 14: मां नरगिस को यादक कर भावुक हुए संजय दत्त, कहा- अगर मैंने उनकी बात सुनी होती...
Indian Idol 14: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 में इस हफ्ते संजय दत्त स्पेशल एपिसोड होने वाला है. इसका लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें संजय दत्त अपनी मां को यादकर भावुक होते नजर आ रहे हैं.

Sanjay Dutt Rememberd Mother Nargis: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल 14 इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलिब्रेटी गेस्ट शिरकत करता है. इस बार शो में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर संजय दत्त नजर आएंगे. इस एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें संजू बाबा अपनी दिवंगत मां नरगिस दत्त को याद करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रोमो वीडियो देखा जा सकता है कि संजय दत्त का बड़े ही धमाकेदार अंदाज में स्वागत होता है. इसके बाद शो की कंटेस्टेंट्स अनन्या पाल अपनी परफॉर्मेंस देती हैं. संंजय उनकी आवाज के दीवाने हो जाते हैं. वो उन्हें कहते हैं कि- 'दिल करता है कि बस सुनाता ही जाऊं...ऐसी प्यारी आवाज है आपकी.'
शो में संजय दत्त ने मां नरगिस को याद कर कही दिल छू लेने वाली बात
इस बीच जज श्रेया घोषाल संजू बाबा से पूछती हैं कि, आप अपने पिता से काफी क्लोज रहे हैं तो क्या उनके बारे में कुछ कहना चाहेंगे. इस पर एक्टर अपने माता-पिता को याद करते हुए कहते हैं कि- 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि कभी-कभी, हम अपने माता-पिता को हल्के में लेते हैं, यह मानते हुए कि वे ऐसा करेंगे, हमेशा हमारे लिए मौजूद रहेंगे'
View this post on Instagram
मां की इस बात को ना मानने का आज भी है संजय को पछतावा
इसके बाद संजू बाबा अपनी मां नरगिस दत्त को याद करते हुए कहते हैं कि- 'मेरी मां ने मुझसे जो कुछ कहा था वो अब मेरे दिमाग में आता है. वो मुझसे कहती थीं कि मैं उनके साथ समय बिताऊं, उनके साथ बैठूं, क्योंकि वो नहीं जानती थीं कि वह कब चली जाएंगी, और मुझे पछतावा है कि मैंने उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिताया. अब, मुझे लगता है कि अगर मैंने उनकी बात सुनी होती और दिन में उनके साथ कुछ घंटे बिताए होते, तो शायद आज मुझे यह एहसास नहीं होता.”
बता दें कि, संयज दत्त का ये स्पेशल एपिसोड इस शनिवार-रविवार सोनी टीवी पर रात 8 बजे टेलिकास्ट होगा.
यह भी पढ़ें: Eagle New Release Date: महेश बाबू से डरे रवि तेजा! बदली ईगल की रिलीज डेट, जानें कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

