Indian Idol 15: जावेद अख्तर ने एनिमल को किया था क्रिटिसाइज, संदीप रेड्डी वांगा बोले- अगर वो लिरिसिस्ट न होते तो...
Indian Idol 15: संदीप रेड्डी वांगा को इंडियन आइडल में देखा गया. यहां पर उन्होंने रणबीर कपूर की एनिमल को मिली आलोचना को लेकर रिएक्ट किया.

Indian Idol 15: इंडियन आइडल 15 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में संदीप रेड्डी वांगा नजर आने वाले हैं. संदीप रेड्डी वांगा पॉपुलर डायरेक्टर हैं. उन्होंने कबीर सिंह और एनिमल जैसी शानदार फिल्में दी हैं. हालांकि, अपनी फिल्मों को लेकर संदीप रेड्डी को आलोचना में भी झेलनी पड़ती है. उनकी फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर लीड रोल में थे. फिल्म को जावेद अख्तर ने क्रिटिसाइज किया था. अब संदीप रेड्डी वांगा ने इस पर रिएक्ट किया है.
इस कंटेस्टेंट ने तीन बार देखी है एनिमल
इंडियन आइडल के एपिसोड में कंटेस्टेंट Myscmee Bosu ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया. जजेस ने खूब ताली बजाई. श्रेया घोषाल ने उनकी इमोशनल परफॉर्मेंस की तारीफ की. उन्होंने कहा- आपसे बेहतर इस गाने को कोई नहीं गा सकता था. संदीप रेड्डी वांगा ने भी तारीफ की और कहा- मैंने ये गाना फीमेल वर्जन में कभी नहीं सुना. लेकिन मुझे पसंद आया. Myscmee Bosu ने एनिमल की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि एनिमल उन्होंने तीन बार देखी है. इसके बाद ही एक फ्रेंडली डिबेट शुरू हो गई.
View this post on Instagram
'जूता चाटो' सीन को लेकर हुई डिबेट
दूसरी कंटेस्टेंट मानसी ने फिल्म के कुछ सीन को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जूता चाटो वाला सीन उन्हें परेशान करने वाला लगा. मुझे उस सीन से पर्सनली दिक्कत है. इस पर डायरेक्टर ने कहा- आपको जूता चाटो सीन से दिक्कत है लेकिन एक हीरो 300 लोगों को मार रहा है उससे दिक्कत नहीं? मानसी ने कहा- हां, वहां भी दिक्कत है. मानसी ने जावेद अख्तर का रेफरेंस देते हुए एनिमल के बारे में बात की. जावेद अख्तर ने फिल्म को क्रिटिसाइज किया था. फिल्म को उन्होंने सोसायटी के लिए खतरनाक बताया था. इस पर संदीप ने कहा- 'अगर जावेद जी लिरिसिस्ट और राइटर ने होते तो मैं उनके शब्दों को सीरियसली लेता.'
शो के जजेस ने जमाल कुडू सॉन्ग पर डांस किया और खूब एंजॉय किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

