मुंबई: सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के विनर का ऐलान हो गया है. रविवार रात इंडियन आइडल कंटेस्टेंट एलवी रेवंत ने ये खिताब अपने नाम किया. रेवंत ने इस सिंगिंग रियलिटी शो को पीवीएनएस रोहित और खुदा बख्श जैसे कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए जीता है.


रविवार रात ग्रैंड फिनाले के वक्त इंडियन आइडल के तीनों जज सोनू निगम, अनु मलिक और फराह खान के अलावा 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर भी वहां मौजूद थे. मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर यानि 'डॉ मशहूर गुलाटी' ने भी इस खास मौके पर वहां लोगों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाया.



इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद रेवंत काफी उत्साहित थे. इस मौके पर रेवंत ने कहा कि वो हमेशा से बॉलीवुड में सिंगिंग से अपनी पहचान बनाना चहाते थे. रेवंत सिंगिंग में एक्टिव रहना चाहते थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था. फिर उन्हें इंडियन आइडल का मंच मिला. इंडियन आइडल का खिताब जीत कर वो बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं.


इंडियन आइडल के विनर के ऐलान के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें विनिंग ट्रॉफी दी.