प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमेश रेशमिया ने खोल दी Neha Kakkar की पोल, पति रोहनप्रीत से जुड़े राज का किया खुलासा
Himesh Reshammiya On Neha Kakkar: हाल ही में, सिंगर हिमेश रेशमिया ने नेहा कक्कड़ की क्लास ली है.
![प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमेश रेशमिया ने खोल दी Neha Kakkar की पोल, पति रोहनप्रीत से जुड़े राज का किया खुलासा Indian Idol Judge Himesh Reshammiya talk about Neha Kakkar and Rohanpreet Singh प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमेश रेशमिया ने खोल दी Neha Kakkar की पोल, पति रोहनप्रीत से जुड़े राज का किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/fb03e68c382783d5098ae3c49e8e15f11662520246155454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himesh Reshammiya On Neha Kakkar-Rohanpreet Singh: सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) का 13वां सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाला है. इसका 12वां सीजन काफी हिट रहा था और अब 13वें सीजन का भी ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन को हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) जैसे दिग्गज सिंगर्स जज कर रहे हैं. साथ ही इसे आदित्य नारायण (Adiya Narayan) होस्ट कर रहे हैं.
हाल ही में, ‘इंडियन आइडल सीजन 13’ के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजन किया गया, जिसमें आदित्य, हिमेश और नेहा कक्कड़ दिखाई दिए. सभी ने आने वाली सीजन के बारे में बात की है, साथ ही एक-दूसरे की टांग खिंचाई भी की. हिमेशा रेशमिया ने नेहा कक्कड़ को उनके पति रोहनप्रीत का नाम लेकर मस्ती की और बताया कि, नेहा जब भी शूट करती हैं उनके सामने टेबल पर उनके पति रोहनप्रीत की फोटो होती है.
हिमेशा रेशमिया ने ली नेहा कक्कड़ की क्लास
हिमेशा रेशमिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेहा कक्कड़ की खिंचाई करते हुए कहते हैं, “मैं इस सीज़न को लेकर बहुत उत्साहित हूं, लेकिन मैं नेहा कक्कड़ से जानना चाहता हूं कि रोहू (रोहनप्रीत) की फोटो कहां है, जो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान हमेशा आपकी टेबल पर होती। आज, हम वर्चुअल इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हैं और मुझे वो फोटो नहीं मिल रही, फोटो कहां चली गई?" नेहा तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं, "फोटो की कोई जरूरत नहीं है, मैं आज घर से शूटिंग कर रही हूं, इसलिए वह मेरे साथ दूसरे कमरे में हैं।"
नेहा कक्कड़ के पति
नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से साल 2020 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात कुछ महीने पहले ही हुई थी और वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. नेहा और रोहन की शादी ‘चट मंगनी पट ब्याह’ जैसी थी. आज वे कपल गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.
यह भी पढ़ें
OMG! कंटेस्टेंट की पत्नी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म को बताया ‘फालतू’, नाराज बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)