टीवी पर काम करने वाले 5 ऐसे भारतीय सितारे, जिन्होंने पाकिस्तान में भी हासिल की पॉपुलैरिटी
TV Actress popular in Pakistan: टीवी पर कई ऐसे सितारे हैं जिनके शोज पाकिस्तान में भी देखे जाते हैं. उनके शोज वहां भी पसंद किए जाते हैं और इनमें नजर आने वाले सितारों को भी वहां खूब पसंद किया गया.
![टीवी पर काम करने वाले 5 ऐसे भारतीय सितारे, जिन्होंने पाकिस्तान में भी हासिल की पॉपुलैरिटी Indian TV Actress popular in Pakistan like shweta tiwari sara khan achint kaur and more टीवी पर काम करने वाले 5 ऐसे भारतीय सितारे, जिन्होंने पाकिस्तान में भी हासिल की पॉपुलैरिटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/c7105282592f0ca76982d980e2434a611722886096143950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Actress popular in Pakistan: क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में भारतीय सीरियल भी चलते हैं. भारत के कई टीवी स्टार्स हैं जिनके शोज पाकिस्तान में पसंद किए गए और उन सितारों को कई पाकिस्तानी जनता भी फॉलो करती है. उनके पॉपुलर सीरियल के कारण आज भी उन्हें लोग याद करते हैं. इन सितारों ने एक जमाने में कुछ पॉपुलर शोज किए थे.
भारतीय टेलीविजन सालों से एक से बढ़कर एक शो दे रहा है. इसमें काम करने वाले लीड सितारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के नाम बताते हैं जिन्होंने पाकिस्तानी शोज या फिल्मों में काम भी किया है.
पाकिस्तान में भी फेमस हैं ये सितारे
अपने सीरियल के जरिए टीवी पर धाक जमाने वाले इन सितारों ने पाकिस्तानी सीरियल या फिल्मों में काम किया है. इसकी वजह से इनकी लोकप्रियता वहां भी है और इनके भारत में किए गए सीरियल की वजह से भी उन्हें लोकप्रियता मिली है.
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वैसे तो उन्होंने कई शोज किए हैं लेकिन 'कसौटी जिंदगी की' सबसे पॉपुलर रहा जिसमें उनके अपोजिट सिजैन खान नजर आए थे. श्वेता तिवारी ने साल 2014 में आई पाकिस्तानी फिल्म सल्तनत में काम किया था. इसमें वो अहसान खान के अपोजिट नजर आई थीं. बताया जाता है कि इस पूरी फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब में हुई थी.
View this post on Instagram
सारा खान
टीवी एक्ट्रेस सारा खान भी काफी पॉपुलर रही हैं. उन्होंने 'बिदाई' जैसा सुपरहिट सीरियल किया और फेमस हो गईं. पिंकविला के मुताबिक, सारा ने पाकिस्तानी सीरियल 'ये कैसी मोहब्बत है' में काम किया है.
आकाशदीप सेगल
एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पाकिस्तान में भी फेमस था. इस शो में अंश गुजराल का रोल प्ले करने वाले आकाशदीप सेगल को भी पसंद किया गया. पिंकविला के मुताबिक, आकाशदीप ने पाकिस्तानी फिल्म सल्तनत में काम किाय था.
नौशीन अली सरदार
टीवी एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार ने 'कुसुम' जैसे सुपरहिट सीरियल में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. पिंकविला के मुताबिक, नौशीन ने पाकिस्तानी फिल्म मैं एक दिन लौट के आऊंगा में काम किया था. बताया जाता है कि ये फिल्म बॉलीवुड की 'कर्ज' की कॉपी थी.
View this post on Instagram
अंचित कौर
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सुपरहिट सीरियल में मंदिरा का रोल करने वाली अंचित कौर भी पाकिस्तान में फेमस रहीं हैं. पिंकविला के मुताबिक, अंचित कौर ने भी पाकिस्तानी फिल्म सल्तनत में काम किया था.
यह भी पढ़ें: काजोल के बर्थडे पर करण जौहर को याद आई एक्ट्रेस से पहली मुलाकात, फिर इस अंदाज में किया विश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)