India's Best Dancer: सीजन 1 के विजेता बने अजय सिंह, ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख केस और मारुति कार
टीवी के पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का रविवार को ग्रैंड फिनाले हुआ. इसमें अजय सिंह ने जीत लिया है. अजय सिंह को इंडियाज बेस्ट डांसर की ट्रॉफी के साथ-साथ एक मारुति कार और 15 लाख रुपए कैश मिला है. वहीं उनकी कोरियाग्राफ रही वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपए मिले हैं.
![India's Best Dancer: सीजन 1 के विजेता बने अजय सिंह, ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख केस और मारुति कार Indias Best Dancer Tiger Pop aka Ajay Singh Wins Show Grand Finale Clocks Over 3 Crore Votes India's Best Dancer: सीजन 1 के विजेता बने अजय सिंह, ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख केस और मारुति कार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/23165617/IndiaS-Best-Dancer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी का सबसे पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 1' के फिनाले में अजय सिंह विजेता बने हैं. अजय सिंह को लोग टाइगर पॉप के नाम से भी जानते हैं. गुरुग्राम के रहने वाले अजय सिंह को सीजन वन की ट्रॉफी के साथ एक स्वैंकी मारुति कार और 15 लाख रुपए कैश मिले हैं. उनकी कोरियाग्राफ वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले हैं.
'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 1' के फिनाले में टाइगर पॉप के अलावा मुकुल गैन, श्वेता वारियर, परमदीप सिंह और सुभ्रनिल पॉल भी पहुंचे थे. शो में अजय सिंह अपने यूनीक 'पॉप स्टाइल' डांस मूव्स के लिए पॉपुलर हुए. उन्होंने फिनाले जीतने के बाद कहा कि उनकी मां का सपना था कि उन्हें इस तरह की उपलब्धि हासिल हो. उन्हें इंडियाज बेस्ट डांसर की ट्रॉफी जीतने की काफी खुशी है.
सपना सच हुआ
अजय सिंह ने एक बयान में कहा,"मैं भारत के सर्वश्रेष्ठ डांसर का प्रतिष्ठित खिताब जीतने से खुश हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं बचपन में ही भारत के सर्वश्रेष्ठ डांसर के मंच पर आया और इसे जीतने का सपना आज सच हो गया है. मेरे पहले ही ऑडिशन से सही से लेकर मेरी पहली लड़ाई से लेकर वर्तिका झा जैसे कोरियोग्राफर के साथ जोड़ी बनना और सप्ताह में कुछ नया करना और सीखना,यही सब इंडिया के बेस्ट डांसर की पूरी जर्नी है."
यहां देखिए सोनी टीवी ने अजय सिंह को दी बधाई-
मलाइका ने भी जताई खुशीView this post on Instagram
अजय सिंह ने कहा,"इस लेवेल पर यहां खड़े होने से मुझे एहसास हुआ कि चापलूसी को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इस कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी." उन्होंने शो के जज रहे मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और लॉरेंस का भी आभार जताया. मलाइका ने भी अजय के जीतने पर खुशी जताई.
ये भी पढ़ें-
Drugs Case: भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिका पर नहीं होगी सुनवाई, जेल में कटेगी आज की रात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)