India's Got Talent: कर्ज की वजह से इस कंटेस्टेंट ने छोड़ दिया था पगड़ी पहनना, बादशाह ने मदद कर किया ये नेक काम
India's Got Talent: इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent 9) में इस हफ्ते राजस्थान के लंगा ग्रुप परफॉर्म करने वाले हैं. परफॉर्मेंस देखकर रैपर बादशाह (Badshah) इमोशनल हो जाएंगे.
![India's Got Talent: कर्ज की वजह से इस कंटेस्टेंट ने छोड़ दिया था पगड़ी पहनना, बादशाह ने मदद कर किया ये नेक काम indias got talent 9 badshah paid loan of rajasthans langha group member India's Got Talent: कर्ज की वजह से इस कंटेस्टेंट ने छोड़ दिया था पगड़ी पहनना, बादशाह ने मदद कर किया ये नेक काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/9a724e9563936299b840534a0d1cd6bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टैंलेट रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) का सीजन 9 शुरू हो गया है. शो में देशभर से लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए आते हैं. जिन्हें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर (Kirron Kher), बादशाह (Badshah) और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntshhir) जज करते हैं. शो में इस हफ्ते राजस्थान के इस्माइल खान लंगा ग्रुप से परफॉर्म करने के लिए आए थे. उनका परफॉर्मेंस देखकर सभी बहुत खुश हो गए. शो में आए सिंगर के पगड़ी ना पहनने की वजह से सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया. जिसके बाद रैपर बादशाह ने उनकी मदद करने का फैसला लिया. जिसके बाद वह बेहद खुश हो गए.
इंडियाज गॉट टैलेंट में राजस्थान के लंगा ग्रुप ने परफॉर्म किया. उन्होंने राजस्थान के फोक म्यूजिक पर बॉलीवुड का तड़का लगाया. जिसे सुनकर हर कोई उनका फैन हो गया. इस ग्रुप ने 'स्लो मोशन अंग्रेजा' (Slow Motion Angreja) गाने पर स्टेज पर परफॉर्म किया. शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह तीनों ने उनकी ढेर सारी तारीफ की. किरण खेर ने तारीफ में कहा - क्या गला दिया है भगवान ने. वहीं बादशाह ने तारीफ में कहा कि ये धरोहर है हमारी.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने पूछा सवाल
परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा शेट्टी ने एक सदस्य से पूछा कि सभी लोगों ने पगड़ी पहनी है. मगर सिर्फ आपने ही क्यों नहीं पहनी. इस पर सिंगर ने कहा कि बच्ची की शादी बाप कर्ज लेकर करता है तो वह पगड़ी नहीं पहनता है. सिंगर की कहानी सुनकर बादशाह इमोशनल हो जाते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो बादशाह कहते हैं कि आप मुझे मौका देंगे तो मैं आपका लोन चुका दूं? इस पर इस्माल हां बोल देते हैं और उनका शुक्रिया अदा करते हैं.
बादशाह ने पहनाई पगड़ी
इसके बाद बादशाह खुद स्टेज पर जाते हैं और इस्माइल को पगड़ी पहनाते हैं. बादशाह के इस्माइल को पगड़ी पहनाने के बाद हर कोई खुश हो गया और पूरे ग्रुप ने बादशाह को शुक्रिया कहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)