Kili Paul Danced With Madhuri Dixit: कलर्स चैनल के पॉपुलर शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa) का जबसे आगाज हुआ है ये शो किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है. एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस बार झलक दिखला जा के मंच पर चार चांद लगाने पहुंच चुके हैं तनजानियन इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल (Kili Paul). मालूम हो बॉलीवुड के आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस परफॉर्म कर किली पॉल ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बनाया है. हाल ही में झलक दिखला जा 10 के सेट से एक छोटा सा क्लिप सामने आया है जिसमें किली पॉल को बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के संग डांस करते हुए देखा जा रहा है.


वीडियो में किली पॉल चने के खेत में सॉन्ग पर माधुरी दीक्षित से स्पेट मैच करने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायररल हो रही है, फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. माधुरी दीक्षित झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa) में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. वीडियो में माधुरी पीच कलर की शिमरी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें वो हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं किली पॉल अपने ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं. स्टेज पर माधुरी संग डांस करते हुए किली बहुत एंजॉय कर रहे हैं. बता दें चने के खेत में सॉन्ग साल 1994 में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित के फिल्म अंजाम का गाना है.






ये भी पढ़ें:- करण जौहर नहीं बल्कि अनुभव सिन्हा करने वाले थे Sidharth Malhotra को लॉन्च, लेकिन फिर...


किली पॉल बिग बॉस 16 में भी लेंगे एंट्री


हाल ही में ऐसी भी खबर आ रही थी कि टीवी सेलेब्स सृति झा और निशांत भट्ट भी इस शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले हैं. अब इस लिस्ट में दो और नाम जुड़ चुके हैं एक तो किली पॉल का और दूसरा अनु मलिक की बेटी अदा मलिका का. वैसे शो में पॉल सिर्फ गेस्ट परफॉर्मर के तौर पर ही नजर आएंगे. इसके अलावा किली पॉल कलर्स चैनल के एक और रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में भी नजर आने वाले हैं. बिग बॉस हाउस में किली पॉल को रील्स बनाते हुए देखा जाएगा, जहां वो अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन के संग एक टास्क के लिए टीमअप करेंगे.


ये भी पढ़ें:- 'आदिपुरुष' के बाद महाभारत में काम करना चाहते हैं Saif Ali Khan, ड्रीम रोल के बारे में किया खुलासा