बीआर चोपड़ा की महाभारत को लॉकडाउन के कारण रीटेलीकास्ट किया जा रहा है. ऐसे में आए दिन शो के सेट से स्टार कास्ट के पुराने किस्से सामने आता रहते हैं साथ ही महाभारत के तथ्यों में दर्शकों की खासा रुची देखने को मिल रही है. अब एक ऐसे किरदार में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है, जिसके लिए समझा जाता है कि वह आज भी जिंदा है! यह किरदार है गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा का.
बीआर चोपड़ा की महाभारत में ये किरदार अभिनेता प्रदीप रावत ने निभाया था. प्रदीप बॉलिवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं. इसके साथ ही वो आमिर खान की फिल्म गजनी में भी विलेन का किरदरार निभा चुके हैं.
आपको बता दें कि गुरु द्रोणाचार्य ने अपने बेटे अश्वत्थामा को हर विद्या में पारंगत किया था. अश्वत्थामा इतना शक्तिशाली था कि वह एक दिन में ही युद्ध खत्म कर सकता था. लेकिन श्रीकृष्ण ने ऐसा होने नहीं दिया.
अश्वत्थामा के नाम के पीछे भी दिलचस्प किस्सा है. बताया जाता है कि जब उसका जन्म हुआ लिया तब उसने अश्व यानी घोड़े की तरह घोर शब्द किया. तब आकाशवाणी हुई कि यह बच्चा अश्वत्थामा के नाम से प्रसिद्ध होगा.
कथाओं के मुताबिक, अश्वत्थामा के सिर पर जन्म से ही एक मणि थी. द्रौपदी ने अर्जुन के कहने पर अश्वत्थामा को युद्ध में प्राण दान दे दिया था, लेकिन सजा के तौर पर उसकी मणि छिन ली और बाल काट लिए. माना जाता है कि अश्वत्थामा आज भी जिंदा है. 'महाभारत' सीरियल में भी इस प्रसंग को दिखाया गया. यह असल अवत्थामा को भगवान कृष्ण का श्राप है.