IPL 2023: अली गोनी से फहमान तक, टीवी सेलेब्स भी धोनी की टीम की जीत पर झूमे, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल
TV Celebs On CSK Wining: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल हुई है. इसी के साथ टीवी इंडस्ट्री में भी जश्न का माहौल है. कई टीवी सेलेब्स ने धोनी की टीम को जीत की बधाई दी है.
![IPL 2023: अली गोनी से फहमान तक, टीवी सेलेब्स भी धोनी की टीम की जीत पर झूमे, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल IPL 2023 Aly Goni to Fahmaan Khan many TV celebs congratulated MS Dhoni Chennai Super Kings Win IPL 2023: अली गोनी से फहमान तक, टीवी सेलेब्स भी धोनी की टीम की जीत पर झूमे, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/28f1fe457cb992276ed8922e3fac927c1685439515794209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Celebs On CSK Wining: पांचवीं आईपीएल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. एमएस धोनी की टीम सीएसके ने जीत के लिए 29 मई को हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स (GT) से मुकाबला किया था और फाइनली ट्रॉफी अपने नाम कर ली. धोनी को मिली आईपीएल 2023 की जीत का टीवी सेलेब्स भी जमकर जश्न मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर बधाई भी रहे हैं.
अली गोनी ने धोनी की टीम को दी जीत की बधाई
टीवी एक्टर अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी की टीम को आईपीएल में मिली जीत की बधाई देते हुए लिखा, "अविश्वसनीय जादू, वह अगले साल वापस आ रहा है और आगे भी." अली लगातार कमेंट्री की तरह मैच की तस्वीरें तब तक पोस्ट करते रहे जब तक कि टीम जीत नहीं गए. उन्होंने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की भी सराहना की और लिखा, "कुछ भी कहो, लेकिन ये टीम है बहुत मजबूत, यह टीम भविष्य में सीएसके जैसी होगी."
फहमान ने ट्वीट कर दी बधाई
फहमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए बधाई मैसेज लिखा, उन्होंने ट्वीट किया, "व्हाट ए फाइनल उफ्फ थाला ऑल द वे एम एस धोनी."
What a final😍 ufff Thala all the way #MSDhoni
— fahmaan khan (@fahmaankhan) May 29, 2023
जान खान ने तस्वीर शेयर कर दी सीएसके को बधाई
ज़ान खान मैच की नाइट अपने दोस्तों के साथ बिता रहे थे और उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जहां वे सीएसके की जीत के लिए जोर लगा रहे थे. बाद में उन्होंने एमएस धोनी के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की और लिखा, " सीएसके फॉर द विन."
राजीव अदतिया ने धोनी के साथ शेयर की तस्वीर
राजीव अदतिया ने अपने इंस्टाग्राम पर मैदान से मैच देखते हुए की वीडियो शेयर की. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, फाइनली हमने फाइनल देखा !!! एक शब्द इलेक्ट्रिफाइंग !! चर्चा का माहौल और मस्ती!!! चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत-बहुत बधाई!!!”
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कार्तिक आर्यन से लेकर अभिषेक बच्चन तक CSK की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर जमकर दी बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)