क्या दूसरी बार एक्सटेंड किया गया है बिग बॉस का शो, इस तारीख को होगा फिनाले?
'बिग बॉस 13' को अपना दूसरा एक्सटेन्शन मिल गया है. शो के एक्सटेन्शन के बारे में निर्णय लेने के लिए कल (17 जनवरी) को एक बैठक आयोजित की गई थी. होस्ट सलमान खान ने कथित तौर पर निर्माताओं से कहा था कि एक्सटेन्शन के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने से पहले उन्हें कुछ टाइम चाहिए.
![क्या दूसरी बार एक्सटेंड किया गया है बिग बॉस का शो, इस तारीख को होगा फिनाले? Is Bigg Boss show NOTHER Extension, will be finale on this date क्या दूसरी बार एक्सटेंड किया गया है बिग बॉस का शो, इस तारीख को होगा फिनाले?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/18154436/bigg-boss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ एक ब्लॉकबस्टर सीज़न बन गया है, शो के ड्रामा-पैक एपिसोड ने दर्शकों का ध्यान खीचने का बखूबी काम किया है. लोकप्रिय रिएलिटी शो की इस परफॉर्मेंस को देखते हुए मेकर्स ने शो को पांच हफ्ते का एक्सटेंशन पहले ही कर दिया है. यह शो साल की शुरुआत तक खत्म होने वाला था, मगर शो को अगले महीने के खत्म होने की संभवनाएं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शो को कुछ हफ्तों का और एक्सटेंशन मिल गया है.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' को अपना दूसरा एक्सटेन्शन मिल गया है. शो के एक्सटेन्शन के बारे में निर्णय लेने के लिए कल (17 जनवरी) को एक बैठक आयोजित की गई थी. होस्ट सलमान खान ने कथित तौर पर निर्माताओं से कहा था कि एक्सटेन्शन के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने से पहले उन्हें कुछ टाइम चाहिए.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' का ग्रैंड फिनाले 29 फरवरी या 1 मार्च को होगा. इस बारे में अभिनेता की टीम ने कलर्स को बताया है कि वह इस शो की मेजबानी करना जारी रखेंगे. बिग बॉस शो सलमान का पर्याय बन गया है और फैंस अपने पसंदीदा कलाकार के बिना शो देखना पसंद नहीं करते हैं.
शो के होस्ट वीकेंड्स पर घर के मौजूदा कंटेस्टेंट्स के पूरे हफ्ते का लेखा-जोखा लेकर हाजिर होते हैं. वह हफ्ते भर में कंटेस्टेंट्स की तरफ से की गई कारस्तारियों को लेकर उनकी क्लास भी लगाते हुए नजर आते हैं.
शो से जुड़ी खबरों के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साख!
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: शेफाली जरिवाला के पति पराग का खुलासा- आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुईं हिमांशी खुराना
VIDEO: कसीनो पहुंचीं सपना चौधरी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)