क्या दिव्यांका त्रिपाठी और एकता कपूर की दोस्ती में आ गई है दरार?
दिव्यांका और एकता की दोस्ती उस वक्त से ही कायम है जिस दौरान दोनों ने एक साथ स्टार प्लस के टीवी सीरीज 'ये है मोहब्बतें' के लिए एक साथ काम करना शुरू किया था.
टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और डेली सोप क्वीन एकता कपूर के बीच की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. मगर ऐसी खबरें हैं कि दोनों के बीच इन दिनों कोल्ड वॉर चल रहा है. ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है कि हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने वाली एकता कपूर के जन्मदिन पर दिव्यांका त्रिपाठी की मौजूदगी नहीं नजर आई. यहां तक कि ऑल्ट बालाजी की आने वाली नई वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकेन मसाला' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दोनों के बीच का भाव ज्यादा दोस्ताना नजर नहीं आया.
View this post on Instagram
टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो इस बात की अटकलें हैं कि कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला की शूटिंग के दौरान दिव्यंका और प्रोडक्शन/क्रिएटिव टीम में कुछ मतभेद थे. जिसकी वजह से बालाजी टेलीफिल्म्स और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच दूरियां पनपती नजर आईं. हालांकि, दिव्यांका ने ऐसी सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया.
इस इवेंट के बाद एक बार फिर दिव्यांका त्रिपाठी की गैरमौजूदी एकता कपूर के घर गणपति समारोह के दौरान देखी गई. इससे कहीं न कहीं दिव्यांका और एकता के बीच दीवारें जरूर बनती जा रही हैं. हालांकि, यह दिव्यांका और एकता के बीच का व्यक्तिगत मामला हो सकता है या किसी जरूरी काम में बिजी होने की वजह दिव्यांका एकता के घर नहीं जा पाईं.
दिव्यांका और एकता की दोस्ती उस वक्त से ही कायम है जिस दौरान दोनों ने एक साथ स्टार प्लस के टीवी सीरीज 'ये है मोहब्बतें' के लिए एक साथ काम करना शुरू किया था. दिव्यांका इस सीरीज में लीड एक्ट्रेस हैं तो वहीं एकता इस सीरियल की प्रोड्यूसर हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और एकता कपूर के बीच की दोस्ती में आए ऐसे रुख पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में बताएं.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.