नई दिल्ली: कुशाल टंडन ने हाल ही में गौहर खान की एक स्टनिंग फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. कथित तौर पर गौहर खान की जिस फोटो को कुशाल टंडन ने शेयर किया थो वो स्टार्डस्ट के फरवरी महीने की मैगजीन की कवर फोटो थी. बता दें कि दो एक्स के बीच पनपा इस तरह का प्यार एक लीगल कंट्रोवर्सी की तरफ रुख कर सकता है.





ऐसा बताया जा रहा है कि फरवरी महीने के स्टार्डस्ट मैगजीन पर गौहर खान के बजाए अजय देवगन की तस्वीर होगी. इसके बावजूद गौहर खान अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के अकाउंट से इस पोस्ट डिलीट नहीं करा पाईं. गौहर का ऐसा करना कुशाल के साथ उनके नए कनेक्शन की वजह हो सकती है.


हालांकि, ऐसी भी मुश्किलें हो सकती हैं कि बिना अनुमति के स्टार्डस्ट मैगजीन का मास्टहेड का उपयोग करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े.