बालाजी टेलीफिल्म की तरफ से सीरियल 'कसौटी जिंदगी के-2' का पहला प्रोमो लॉन्च करने के बाद यह शो अब काभी चर्चा में आ गया है. 'प्रेरणा शर्मा' और 'अनुराग बसु' से जुड़ी भूमिकाओं में एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान के नाम फाइनल कर दिए गए हैं. बिग बॉस 11 में लाखों दिलों को जीतने वाली हिना खान की तरफ से सीरियल में मशहूर विलेन 'कोमोलिका' का किरदार निभाने की अटकलें गहरा रही हैं.
ऐसी खबरें हैं कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री 'कसौटी...2' में अपनी मौजूदगी को लेकर कड़ी मेहनत भी कर रही हैं. सीरियल में हिना के रोल को लेकर आ रही खबरों की मानें तो अभिनेत्री को इस सीरियल के लिए काफी रुपये पे किए जा रहे हैं.
एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान शो में हर एक एपिसोड के लिए 2.25 लाख रुपये की भारी डिमांड पर गई हैं.
स्पॉटब्वॉयE की रिपोर्ट ने बताया, "हिना खान 2.25 लाख हर एपिसोड के लिए चार्ज करेंगी जो कि टीवी की दुनिया में काफी बड़ी रकम है.'' एक स्रोत ने पोर्टल को बताया, "ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस 11 की सफलता के बाद वह छोटी स्क्रीन पर वापस आ रही हैं, इसलिए शो के मेकर्स इस बड़ी रकम को पे करने में सहमत हो गए हैं."
हाल की रिपोर्ट्स पर बात करें तो ऐसी खबरे थीं कि हिना खान वापस से अपने पुराने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लौट सकती हैं. हालांकि, इस शो में उनका किरदार 'अक्षरा' के रूप में ही नजर आएगा, लेकिन वह इस शो में लंबे वक्त तक हिस्सा नहीं रहने वाली बल्कि एक गेस्ट अपीरियंस के तौर पर उन्हें शो में देखा जाएगा.
ऐसी खबरें हैं कि शो के आने वाले ट्रैक में यह दिखाया जाएगा कि नायारा (शिवांगी जोशी) को सपना आता है. सपने में उनकी मां यानी अक्षरा उन्हें अपने जिंदगी में जो बाधाएं आई हैं उन्हें दूर करने के लिए नायरा का मार्गदर्शन करेंगी.
संभावना है कि शो में इस छोटी उपस्थिति के लिए हिना से संपर्क किया जा सकता है. एक ऑप्शन के तौर पर निर्माता अक्षरा और नायरा के पिछले फुटेज का भी इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं.
बीते दिनों हिना का शो से बाहर निकलना काफी विवादास्पद रहा है. हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि हिना उसी चैनल यानी स्टार प्लस चैनल पर ही सीरियल 'कसौटी जिंदगी के-2' में नजर आने वाली हैं.