नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' और दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस का दिल तब मचल गया, जब डेली सोप क्वीन एकता कपूर की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई. वीडियो में वह सीरियल के क्रिएटिव डायरेक्टर से बात कर रही हैं. वीडियो में क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिकंद कह रहे हैं कि वह दिव्यांका त्रिपाठी के किरदार 'इशिता' को मार देंगे.


क्या 'ये है मोहब्बतें' में दिव्यांका त्रिपाठी के किरदार 'इशिता भल्ला' की मौत हो जाएगी?


मगर 'इशिमा' के सभी फैंस को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि वह कहीं भी नहीं जा रही हैं. हम सभी जानते हैं कि दिव्यांका त्रिपाठी के किरदार 'इशिता भल्ला' के बिना 'ये है मोहब्बत' की कल्पना करना बहुत कठिन है. ये हम नहीं बल्कि सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर खुद कह रही हैं.


एकता ने वायरल हो रहे उस वीडियो को मजाक करार दिया, जिस वीडियो में वह सीरियल के क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिकंद से 'इशिता' के मरने की बात कह रही हैं.






अपने नए पोस्ट में एकता ने लिखा, ''इशिमा नहीं मरेंगी. दोस्तों मजाक को मजाक समझें! 'इशिता' के किरदार के बिना 'ये है मोहब्बतें' की कल्पना नहीं की जा सकती.''



स्टार प्लस के इस मशहूर शो में करण पटेल 'रमन भल्ला' और दिव्यांका त्रिपाठी 'इशिता भल्ला' के किरदार में लीड रोल निभाते हैं. इसके अलावा दिव्यांका त्रिपाठी स्टार प्लस के डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए-8' में पति विवेक दहिया के साथ नजर आ रही हैं.