‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का हिस्सा बन सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू
राजनेता और कपिल के पुराने शो के साथी नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी खबरों का बाजार गर्म है. खबर है कि एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू कपिल के शो में ठहाके लगाते नजर आएंगे.
![‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का हिस्सा बन सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू Is Navjot Singh Sidhu joining Family Time with Kapil Sharma? ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का हिस्सा बन सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/14202352/kapil-555.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लंबे समय के बाद कॉमेडी के बादशाद कपिल शर्मा टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. कपिल सोनी टीवी पर ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ नाम का कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. कपिल के इस शो के कास्ट को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही हैं.
कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थीं कि ‘मे आई कम इन मैडम’ फेम नेहा पेंडसे कपिल के शो का हिस्सा होंगी. अब उनके बाद राजनेता और कपिल के पुराने शो के साथी नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी खबरों का बाजार गर्म है. खबर है कि एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू कपिल के शो में ठहाके लगाते नजर आएंगे.
टेलीचक्कर ने अपने एक सोर्स के हवाले से खबर दी है कि नवजोत सिंह सिद्धू भी कपिल के शो का हिस्सा होंगे. टेलीचक्कर के सोर्स ने खुलासा किया, “अगर तारीख का मसला खत्म हो जाता है तो वो इस शो को ज्वाइन कर लेंगे.”
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक कपिल की टीम में किकू शारदा, चंदन प्रभाकर और नेहा पेंडसे का नाम पक्का हो चुका है. शो की शूटिंग आज से शुरु होने वाली है. लेकिन ये कह पाना मुश्किल है कि यह पहले एपिसोड की शूटिंग क्योंकि मेकर्स ये चाहते हैं कि शो की शुरुआत अजय देवगन के एपिसोड के साथ हो और शो का प्रोमो भी इसी बात की गवाही देता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)