हाल ही सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले शो इंडियन आइडल-12 के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के बीच रिलेशनशिप की ख़बरें सामने आई थीं. लेकिन अब पवनदीप ने इस बारे में खुलकर बात की है. शो में कई बार पवनदीप और अरुणिता का नाम एक साथ जोड़ा गया था, जिसके बाद रिलेशनशिप की अटकलें तेज हो गई थीं. 


पवनदीप ने कहा, "सच कहूं तो हम सभी ने एक साथ इतना समय बिताया है कि हम कंटेस्टेंट्स सभी एक दूसरे के काफी क्लोज हैं. समय आने पर लोगों को एहसास होगा कि मेरे और अरुणिता के बीच कुछ भी नहीं था. हम अभी यंग हैं और हमें अपने करियर पर ध्यान देना है. प्यार जैसी सारी चीजें इंतजार कर सकती हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारी दोस्ती तब तक बनी रहे जब तक हम सब बूढ़े नहीं हो जाते.”






लव एंगल की वजह से चर्चा में हैं दोनों


पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल सिंगिंग के अलावा लव एंगल की वजह से भी दोनों चर्चा में रहते हैं. दोनों अपने सिंगिंग टैलेंट से हर किसी से आगे निकल जाते हैं. दोनों की प्रतिभाओं को देखते हुए जज हिमेश रेशमिया ने हाल ही में दोनों एक साथ लॉन्च करने का फैसला किया था.  'इंडियन आइडल 12' पिछले 7 महीने से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी समेत शो का हिस्सा बनने वाले गेस्ट और ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं. कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल शो के सबसे पॉपुलर और चर्चित कंटेस्टेंट्स हैं.


ये भी पढ़ें :-


श्वेता बासु प्रसाद से लेकर रश्मि देसाई तक, ब्रेकअप के बाद इन अभिनेत्रियों ने किया गजब का ट्रांसफोर्मेशन


Highest Paid Contestants: हर हफ्ते पांच लाख से दो करोड़ तक, बिग बॉस के लिए इन अभिनेत्रियों ने वसूले इतने ज्यादा पैसे कि जानकर लोग यकीन नहीं कर पाते