क्या सलमान खान ने छोड़ दिया है Bigg Boss OTT 2? हाथ में सिगरेट लिए 'भाईजान' की फोटो हुई थी लीक
Salman Khan Quits The Bigg Boss OTT 2 : तेजी से एक खबर फैल रही है कि सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 से किनारा कर लिया है, पिछले दो एपिसोड्स में सलमान खान नदारद थे. सलमान हर वीकेंड का वार आते हैं.
![क्या सलमान खान ने छोड़ दिया है Bigg Boss OTT 2? हाथ में सिगरेट लिए 'भाईजान' की फोटो हुई थी लीक Is Salman Khan Quits The Bigg Boss OTT 2 Bhaijaan Seen With Cigarette In His Hand While On air Is It A Punishment For Superstar क्या सलमान खान ने छोड़ दिया है Bigg Boss OTT 2? हाथ में सिगरेट लिए 'भाईजान' की फोटो हुई थी लीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/c6635ca955be8c060aeb9805bd191e2a1689582972394711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Quits The Bigg Boss OTT 2 Is It True: सुपरस्टार सलमान खान को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्होंने कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 2 छोड़ दिया है. पिछले दो एपिसोड्स से सलमान खान शो से नदारद हैं. सलमान खान हर हफ्ते वीकेंड का वार में फैंस और घर के कंटेस्टेंट से मिलने के लिए आते हैं.लेकिन इस बार सलमान खान को देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गईं. सलमान खान के इस शो को बीते दिनों कृष्णा अभिषेक अकेले होस्ट करते दिखे. वहीं अगले दिन कृष्णा का साथ भारती सिंह ने दिया.
सिगरेट पकड़े दिखे थे सलमान खान, जानिए पूरा मामला
ऐसे में खबरें सामने आने लगीं कि पिछले हफ्ते सलमान खान सिगरेट की वजह से ट्रोल हुए थे. ऐसे में इसका इंपेक्ट शो में पड़ा है जिसकी वजह से भाईजान बिग बॉस की स्क्रीन से गायब हो गए हैं.
जब वीकेंड का वार में नहीं पहुंचे सलमान खान
पिछले दिनों जब सलमान की हाथ में सिगरेट पकड़े फोटो वायरल हुई तो भाईजान पर सवाल खड़े होने लगे थे कि -सलमान तो कह रहे थे कि वे ओटीटी पर रूल ब्रेक नहीं होने देंगे, यहां तो वे खुद रूल ब्रेक कर रहे हैं. ऐसे में इसके अगले हफ्ते में सलमान स्क्रीन पर नहीं आए, इसी के बाद से रूमर्स शुरू हो गए थे कि शायद सलमान ने शो छोड़ दिया है.
Rumours that #SalmanKhan has quit #BiggBossOTT are not true#SalmanKhan is still the host and will continue hosting the show.
— BiggBoss Khabri (@TheKhabriTweets) July 17, 2023
लेकिन द खबरी के मुताबिक, ये दावा किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. द खबरी की मानें तो, अफवाह रही कि सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 छोड़ दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है.ये झूठ है.सलमान खान ही शो के होस्ट हैं.वह ही इस शो को आगे भी होस्ट करते रहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)