ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज 'फिक्सर' से डिजिटल दुनिया में आगाज करने वालीं अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर का कहना है कि वह दिल से अभी भी बच्ची हैं. ईशा ने किशिन्चंद चेलाराम (केसी ) कॉलेज में टेड टॉक इनिशिएटिव के लिए स्पीच दिया, इस दौरान वह पुरानी यादों में खो गईं.


उन्होंने कहा, "मैंने जय हिद कॉलेज में पढ़ाई की है, जो केसी कॉलेज के पीछे है. यहां आने के बाद मुझे फिर से उसी माहौल में आने जैसा महसूस हुआ. मुझे लगता है कि काफी चीजें बदल गई हैं, लेकिन मैं अभी भी पहले जैसी ही हूं. मुझे सच में अपने बचपन के दिनों की बहुत याद आती है, लेकिन मैं दिल से अभी भी बच्ची ही हूं."






अपनी आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, "मैं वेब सीरीज 'फिक्सर' के साथ एक्टिंग में वापसी कर रही हूं. इन दिनों डिजिटलाइजेशन का दौर है, इसलिए मैं ऑल्ट बालाजी के लिए एक वेब सीरीज भी कर रही हूं. यह जल्द ही रिलीज होगी."


'फिक्सर' में वह सब-इंस्पेक्टर जयंती जावड़ेकर का किरदार निभाती नजर आएंगी हैं, जो अपने छोटे बेटे और पति के साथ एक मामूली घर में रहती हैं.


ईशा ने कहा, '''क्या कूल हैं हम' (2005) के बाद बालाजी प्रोडक्शन में यह दूसरी बार है जब मैं काम कर रही हूं. 'फिक्सर' वेब सीरीज एक सस्पेंस थ्रिलर है.''


ईशा ने 'पिंजर', 'डॉन', 'क्या कूल हैं हम' और 'एक विवाह... ऐसा भी' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने नवंबर 2009 में होटल व्यवसाई टिम्मी नारंग से शादी की. दंपति की एक बेटी है जिसका नाम रिआना है, जिसका जन्म 2014 में हुआ था.