Samarth Jurel से ब्रेकअप के बाद एल्विश यादव को डेट कर रही हैं Isha Malviya? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Isha Malviya Relationship: ईशा मालवीय का एल्विश यादव संग एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद ईशा ने एल्विश संग रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

Isha Malviya Break Silence: बिग बॉस 17 के बाद से ईशा मालवीय हर जगह छाई हुई हैं. शो में भी ईशा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही थीं. जब ईशा में गईं तो उनके एक्स अभिषेक कुमार थे वहीं कुछ समय बाद बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल आए थे. अब ईशा और समर्थ दोनों अलग हो गए हैं. इसी बीच एल्विश यादव ने ईशा के साथ कुछ समय पहले एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था जो अब वायरल हो रहा है. जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थीं. एल्विश के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर ईशा ने चुप्पी तोड़ दी है.
ईशा ने एक इंटरव्यू में अपने और एल्विश के रिश्ते की सच्चाई बताई है. ईशा ने बताया एल्विश के साथ उनकी रोमांटिक वीडियो एक कोलेबरेशन है. हाल ही में दोनों की म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई है.
ईशा ने तोड़ी चुप्पी
ईशा ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'ये वीडियो तब का है जब मेरा गाना वे पागला रिलीज हुआ था. मैं उसे प्रमोट कर रही थी. ऐसा कुछ नहीं है. मैं एल्विश को जानती हूं लेकिन हम कभी मिले नहीं थे. जब हम मिले तो हमने एक रील रिकॉर्ड की और एक कोलेबरेशन पोस्ट किया.' बता दें एल्विश ने मार्च में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बीच पर ईशा के साथ वॉक करते नजर आ रहे हैं. एल्विश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'वक़्त के बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं आप से मोहब्बत थी आप से मोहब्बत है.'
View this post on Instagram
समर्थ ने लगाए आरोप
एल्विश और ईशा के रिलेशनशिप की खबरें उस समय में आ रही हैं जब उनका समर्थ से ब्रेकअप हुआ है. ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा पर कई इल्जाम लगाए थे. ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए समर्थ ने कहा था- वो बहुत बड़ी अपॉचुनिस्ट है. उसका ऐसा था कि कोई भी इवेंट हो रहा है या कोई भी फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लग जाएगी. जैसे होली इवेंट था, हमारी बातचीत एकदम बंद थी लेकिन एक दिन पहले से मुझसे बात करने लग गई कि तू आ रहा है ना? मुझे बाहर तक इसलिए ले गई क्योंकि पैप्स खड़े थे ताकि हमारी स्पॉटिंग हो जाए, पता चल जाएगा लोगों को कि हम साथ में हैं.
ये भी पढ़ें: पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं दीपिका पादुकोण, पति रणवीर सिंह भी साथ आए नजर, वायरल हुई तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

