Ishita Dutta Baby Shower Photos: ‘दृश्यम’ (Drishyam) में अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज फैंस को दी थी. अब एक्ट्रेस के लिए मुंबई में गोद भराई रस्म आयोजित की गई, जिसकी तस्वीर सामने आई है.


इशिता दत्ता का बेबी शॉवर


टीवी और फिल्मों में अपना एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं इशिता के लिए मुंबई के जुहू में बेबी शॉवर होस्ट की गई. इस दौरान एक्ट्रेस एकदम ट्रेडिशनल तरीके से तैयार हुईं. उनके बेबी शॉवर सेरेमनी से कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई हैं, जो उनकी दोस्त व एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर (Tanvi Thakkar) ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी गोद भराई सेरेमनी का केक खाती हुई नजर आ रही हैं.





तन्वी ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह और इशिता अपना-अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ तन्वी ने लिखा, "हमारी इस तस्वीर को देख इमोशनल हो गई. हम बहुत दूर तक आए हैं. को-स्टार्स से दोस्त (शो खत्म होने के बाद भी), टू बी मॉम से योगा पार्टनर तक, बहुत-बहुत शुभकामनाएं."




इशिता दत्ता का बेबी शॉवर लुक


बेबी शॉवर के लिए इशिता दत्ता ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं. गोल्ड ज्वेलरी और मांग में सिंदूर के साथ बालों में लगे गजरे ने होने वाली मां के चेहरे पर निखार और भी बढ़ा दिया था. वहीं, इशिता दत्ता के पति वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) व्हाइट कुर्ता-पायजामा में हैंडसम लग रहे थे.


इशिता और वत्सल सेठ की लव स्टोरी


इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों ने कई सीरियल्स में साथ काम किया है और इसी तरह उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 2017 में शादी कर ली थी. शादी के 6 साल बाद दोनों माता-पिता बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.


बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो वह आखिरी बार ‘दृश्यम 2’ में देखी गई थीं. वह ‘बेपनाह प्यार’, ‘रिश्तों का सौदागर बाजीगर’ और ‘एक घर बनाऊंगा’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- क्या अनुज कपाड़िया की रियल ‘अनुपमा’ हैं प्रेग्नेंट? Gaurav Khanna ने वाइफ की प्रेग्नेंसी का मजेदार अंदाज में बताया सच