Ishita Dutta Delivery:  सेलिब्रिटी जोड़ी इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर फाइनली नन्हा मेहमान आ गया है. दरअसल अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने बुधवार को प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इशिता और वत्सल सेठ का ये पहला बेबी है. फिलहाल फैंस और तमाम सेलेब्स कपल को पेरेंट बनने की खूब बधाइंया दे रहे हैं.


शुक्रवार को न्यू बॉर्न बेबी संग डिस्चार्ज होंगी इशिता दत्ता
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है, “इशिता अभी अस्पताल में हैं और बच्चा और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं सेलेब कपल की फैमिली घर में नन्हा मेहमान आने की खुशी में फूला नहीं समा रही है और जमकर जश्न मना रही है.


 बता दे कि मंगलवार को ही  ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा था. "ठीक है, लास्ट मंथ बिल्कुल भी आसान नहीं है" और बुधवार को इशिता का डिलीवरी भी हो गई.


 






इशिता और वत्सल ने 31 मार्च को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी
इशिता और वत्सल ने 31 मार्च को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तब से इशिता और वत्सल अपने इस खूबसूरत फेज का अपडेट शेयर करते रहे हैं. इशिता और वत्सल ने मैटरनिटी शूट भी कराया था जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे. वहीं कुछ दिन पहले इशिता का बेबी शॉवर का फंक्शन भी हुआ था. इस सेरेमनी को बंगाली रीति-रिवाजों से किया गया था जिसमें कपल की फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. इशिता ने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थीं.






शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बने हैं इशिता और वत्सल
बता दें कि शादी के 6 साल बाद इशिता और वत्सल पेरेंट्स बने हैं.  इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 28 नवंबर 2017 को शादी की थी. दोनों को एक सीरियल में काम करने के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ समय तक डेटिंग के बाद कपल ने शादी कर ली थी.


ये भी पढ़ें: Bawaal की स्क्रीनिंग पर Varun Dhawan ने ठीक किया जाह्नवी कपूर का मेकअप, यूजर्स बोले-आज कल एक्टिंग से ज्यादा...