Ishita Ganguly Unknown Facts: 24 जुलाई 1992 के दिन कोलकाता में जन्मी इशिता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकीं इशिता को बचपन से ही अदाकारी का शौक था. बचपन में भी उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
संघर्ष के बाद मिली सफलता
बता दें कि इशिता ने अपने सपने को पूरा करने के लिए बचपन से ही कदम बढ़ाने शुरू कर दिए थे. उन्होंने पहले स्कूली पढ़ाई पूरी की, उसके बाद कोलकाता से मुंबई का सफर तय कर लिया. हालांकि, एक्ट्रेस बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ. मुंबई में वह एकदम अजनबी थीं, जिसके चलते उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.
ऐसा रहा इशिता का करियर
इशिता ने टीवी की दुनिया में पहला कदम मिसेज सिन्हा रॉय से रखा था. इसके बाद वह भाषा में नजर आईं. वहीं, अनुपमा बांग्ला में भी उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी दिखाई थी. हालांकि, इशिता को घर-घर शोहरत सीरियल शास्त्री सिस्टर्स से मिली, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. इसके बाद इशिता को कई धारावाहिकों के ऑफर मिलने लगे. उनके प्रमुख सीरियल में तू मेरा हीरो, इश्क का रंग सफेद, पेशवा बाजीराव, लाल इश्क, श्रीमद्भगवत पुराण और राधा कृष्ण आदि शामिल हैं.
बॉलीवुड में नजर आ चुकीं इशिता
बता दें कि इशिता गांगुली बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. दरअसल, साल 2017 के दौरान रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में इशिता ने छोटी सी भूमिका निभाई थी. बता दें कि इशिता को अभिनय के अलावा नृत्य का भी काफी शौक है. इशिता अभिनय के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और उनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी काफी लंबी हैं. वेब सीरीज की दुनिया में भी इशिता कदम रख चुकी हैं. सबसे पहले उन्होंने निर्मल पाठक की घर वापसी में अपनी अदाकारी दिखाई थी. इसके अलावा वह महिमा माता वैष्णो देवी वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं.