'कुबूल है' के डायरेक्टर ललित मोहन संग रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस Helly Shah? जानें वायरल खबरों का सच
Helly Shah Linkup Rumors: हेली शाह टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. एक्ट्रेस के डायरेक्टर ललित मोहन संग अफेयर की खबरें वायरल हो रही हैं.
!['कुबूल है' के डायरेक्टर ललित मोहन संग रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस Helly Shah? जानें वायरल खबरों का सच Ishq Mein Marjawan 2 fame Helly Shah affair rumors with director Lalit Mohan 'कुबूल है' के डायरेक्टर ललित मोहन संग रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस Helly Shah? जानें वायरल खबरों का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/6c26a0ea1fced63773d3f0c18b691da11719901398860587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Helly Shah Linkup Rumors: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हेली शाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस डायरेक्ट ललित मोहन को डेट कर रही हैं.
हेली कर रहीं डायरेक्टर को डेट?
टेली चक्कर ने सोर्स के हवाले से लिखा- दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं और उनके रिलेशनशिप को एक साल हो गया है. हालांकि, फैमिली की तरफ से कुछ रोक-टोक है. जब इस बारे में हेली से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये न्यूज कहां से आ रही है. ये बिल्कुल बकवास है और इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है.'
ललित मोहन ने इन शोज को किया डायरेक्ट
बता दें कि ललित मोहन टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर हैं. उन्होंने जब मिला तू, इश्क पर जोर नहीं, कुल्फी कुमार बाजेवाला, बेहद 2, इश्कबाज, जमाई राजा, कुबूल है जैसे शोज डायरेक्ट किए हैं.
View this post on Instagram
इन शोज में दिखीं हेली शाह
हेली के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने शो जिंदगी का हर रंग...गुलाल से शुरुआत की थी. वो दीया और बाती हम, अलक्ष्मी-हमारी बहू, खेलती है जिंदगी आंख मिचौली, खुशियों की गुल्लक आशी, स्वरागिनी, झलक दिखला जा 9, देवांशी, लाल इश्क, सुफियाना प्यार मेरा और इश्क में मरजावां 2 जैसे शोज किए हैं.
फिल्मों में भी दिखेंगी एक्ट्रेस
हेली को सबसे ज्यादा पहचान स्वरागिनी से मिली थी. इस शो में वो स्वरा के रोल में थीं. हेली अब टीवी इंडस्ट्री के अलावा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ट्राई कर रही हैं. वो हैप्पी बर्थडे और Zibah जैसी शॉर्ट फिल्म की है. वो गुजराती फिल्म में भी दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई है. इसके अलावा वो हिंदी फिल्म काया पलट में भी नजर आएंगी.
कुछ समय पहले एक्ट्रेस पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक में देखा गया था. इस शो में वो डॉक्टर प्रीति सिंह के रोल में थीं.
ये भी पढ़ें- 20 फिल्मों से हुई रिप्लेस फिर सलमान-SRK संग दी क्लट क्लासिक मूवीज, लेकिन आज तक टॉप हिरोइन नहीं बन पाई ये एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)