मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा जल्द ही 'इश्क में मरजावां' सीरियल के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. निया शर्मा ने इस शो में आरुही का किरदार निभाने वाली 'अलिशा पवार' को रिप्लेस किया है.
सीरियल में निया शर्मा की एंट्री आरुही की प्लास्टिक सर्जरी के बााद होगी. निया के किरदार को शो में अर्जुन की जिंदगी में बदला लेने के लिए लाया जाएगा. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने शो का हिस्सा बनने पर खुशी का इजहार किया है. निया ने कहा, ''मैं शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं. मेकर्स ने शो में मेरे किरदार की मजबूती के बारे में काफी भरोसा दिलाया है.''
उन्होंने आगे बताया, ''सीरियल की कहानी अपने किरदार के मुताबिक ही आगे बढ़ेगी. मैं शो को बीच में ज्वाइन नहीं करना चाहती थी, पर मजबूत किरदार के ऑफर को देखते हुए मैंने शो का हिस्सा बनने का फैसला लिया.''
शो में आने वाले ट्विस्ट के बारे में निया ने बताया, ''मैं अंजलि का किरदार निभा रही हूं जो कि आरुही होने का दावा करेगी. ऐसे में दर्शकों के सामने एक नई कहानी आएगी.'' उन्होंने कहा, ''मैं आरुही के किरदार को वहां से आगे बढ़ाउंगी जहां अलिशा ने उसे छोड़ा है.''