'इश्क सुभान अल्ला' इस एक्टर ने Covid-19 को दी मात, बोले- जल्द करूंगा शूटिंग शुरू
सीरीयल इश्क शुभान अल्लाह फेम अदनान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसे लेकर अदनान काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह इस दौरान काफी सावधानी बरत रहे थे. रोजाना वर्कआउट कर रहे थे और गरम पानी पी रहे थे.
!['इश्क सुभान अल्ला' इस एक्टर ने Covid-19 को दी मात, बोले- जल्द करूंगा शूटिंग शुरू Ishq Subhan Allah fame Adnan Khan COVID-19 tests report negative actor react 'इश्क सुभान अल्ला' इस एक्टर ने Covid-19 को दी मात, बोले- जल्द करूंगा शूटिंग शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/07200128/Adnan-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के पॉपुलर सीरियल इश्क सुभान अल्लाह के एक्टर अदनान खान पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया. इसे लेकर वह काफी दिनों से परेशान थे. लेकिन रिपोर्ट आने के बाद वह काफी खुश हैं क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अदनान खान ने खुद इसकी पुष्टि की है वह ठीक हैं और टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
रिपोर्ट आने के बाद सीरियल के मेकर्स को राहत मिली है. वहीं, अदनान का परिवार और उनके फैंस भी काफी खुश हैं. अदनान ने कहा, 'मुझे अब राहत मिली कि मुझे कोई कोरोनावायरस नहीं है. मैं अब बहुत बेहतर हूं. मैं कई एंटीबायोटिक दवाइयां खा रहा था और मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं. कोरोनोवायरस की वजह से मैं इतनी सावधानी बरत रहा था. मैं पूरे दिन गर्म पानी पी रहा था और माइक्रोस्कोप से सब कुछ देख रहा था.'
जब अदनान से पूछा गया कि क्या वह रिपोर्ट को इंतजार करते वक्त नर्वस थे? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा नर्वस नहीं हो रहा था क्योंकि बुखार का आ जा रहा था. मैं बहुत ही सावधानी से रह रहा था क्योंकि मैं सोशल डिस्टेंस बनाकर अपनी मां के साथ ही रह रहा था. मेरी उनके प्रति और जिनके साथ मैं काम कर रहा था, उनके प्रति जिम्मेदारी थी. तो मैंने सावधानी बरतते हुए अपना टेस्ट करवाया. महामारी के दौरान आपने अगर लक्षण दिखाई देते हैं, तो यह डरावना होता है.'
अदनान ने कहा, 'जब मैं रिपोर्ट का इंतजार कर रह था, मैं रोजाना एक्सरसाइज करता था. मुझे था कि अगर मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ, तो मैं इसे एक्सरसाइज के जरिए ठीक कर सकता हूं. मैं अपने दिमाग में शांति बनाए रखता था और लगातार एक्सरसाइज कर था.' उन्होंने काम पर लौटने के बारे में कहा, 'अभी मैं इस पर कुछ कह नहीं सकता. मैं पूरी तरह से ठीक होना चाहता हूं और उसके बाद ही शूट को ज्वाइन करूंगा.'
सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा' को लेकर फैंस शेयर कर रहे बेहद इमोशनल MEMEs, देखें यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)