टीवी सीरियल 'इश्कबाज' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मन्दना करीमी ने मीटू को लेकर खुलकर अपना पक्ष रखा है. इस दौरान उन्होंने साजिद खान और उमेश उमेश घाडगे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मन्दना करीमी ने 'हमशक्ल' फिल्म की ऑडिशन के दौरान हुए घटना के अनुभवों को साझा किया और कहा कि साजिद ने मुझे कहा था, ''मेरा सेट बहुत दोस्ताना है और मैं अपने कलाकरों के काफी नजदीक जाता हूं. इस चरित्र को निभाने के लिए मुझे आपकी बॉडी देखने की जरूरत है.''


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में करीमी ने कहा कि मीटू मूवमेंट से समाज में काफी बदलाव आया है. करीमी ने कहा, ''मीटू अभियान समुद्री लहरों की तरह है जो हमेशा आगे बढ़ता रहे इसे रुकने की जरूरत नहीं है.'' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिलाएं इसलिए ऐसे लोगों के नाम का खुलासा नहीं करती है क्योंकि वह उस समय कमजोर स्थिति में होती है.


साजिद पर कई महिलाओं ने लगाए हैं आरोप


साजिद पर कई महिलाओं ने मीटू के तहत आरोप लगाए हैं. इससे पहले फिल्म 'लिप्सटिक अंडर माय बुर्खा' की एक्ट्रेस आहना कुम्रा ने भी उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. आहना ने बताया था कि साजिद ने उनसे सेक्स से जुड़े अजीब और गंदे सवाल किए.


बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आहना कुम्रा ने कहा, "मैं साजिद से मिली थी और उन्होंने मेरे साथ भी बिल्कुल वैसा ही किया जैसे सलोनी चोपड़ा लिख चुकी हैं. साल भर पहले मेरी साजिद खान के साथ एक मीटिंग थी. मुझे इस बात का अंदाजा था कि वह एक घटिया आदमी है, लेकिन मैं फिर भी उनसे मिली. जब मैं साजिद के घर पहुंची तो वे मुझे अपने कमरे में ले गए. उस कमरे में अच्छी तरह से लाइट भी नहीं थी. इसके बाद उन्होंने मुझे बैठने को कहा और बोले कि वे मेरे बारे में जानना चाहते हैं."