Subha Rajput Vibhav Roy Engagement: टीवी के कई पॉपुलर कपल्स इस साल शादी के बंधन में बंध गए हैं और कुछ शादी करने की तैयारियों में लगे हुए हैं. टीवी की एक और हसीना अब दुल्हन बनने को बेकरार हैं. हम बात कर रहे हैं फेमस टीवी शो ‘इश्कबाज’ (Ishqbaaz) में नकुल मेहता (Nakuul Mehta) की बहन का किरदार निभा चुकीं प्रियंका सिंह ओबरॉय उर्फ सुभा राजपूत (Subha Rajput) की. सुभा जल्द ही टीवी एक्टर विभव रॉय के साथ इंगेजमेंट करने वाली हैं.
इस दिन सगाई करेंगी सुभा राजपूत
सुभा राजपूत और ‘गुस्ताख दिल’ एक्टर विभव रॉय (Vibhav Roy) दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात साल 2019 में ‘प्यार इश्क रेंट’ के सेट पर हुई थी. इस दौरान वे दोस्त बने और फिर 2020 से डेटिंग शुरू कर दी. दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब कपल ने अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवेल पर ले जाने का फैसला कर लिया है. ईटाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुभा ने बताया है कि, वह और विभव 25 दिसंबर 2022 को सगाई करने वाले हैं. दिल्ली में सगाई सेरेमनी होस्ट की जाएगी, जिसमें उनकी करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स शामिल होंगे.
सुभा राजपूत कब करेंगी शादी
सुभा ने सगाई के बाद विभव के साथ शादी की प्लानिंग पर भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्होंने अभी तक शादी के बारे में कोई प्लानिंग नहीं की है. जब उनके परिवार की मौजूदगी पक्की हो जाएगी और वे अपने काम से फ्री हो जाएंगे, तभी शादी करेंगी. फिलहाल, वह सगाई के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसके बाद जब सही समय आएगा तो वे शादी के बारे में फैमिली संग बातचीत करेंगे.
बता दें कि, विभव टीवी शोज के अलावा कई पॉपुलर फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पद्मावत’ में भी काम किया है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल के सपोर्ट में आईं काम्या पंजाबी, साजिद खान को इस बात के लिए लगाई फटकार