'इश्कबाज' की खलनायिका ने बचपन के दोस्त संग रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
टेलीविजन सीरियल 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस विविधा कीर्ति ने अपने बचपन के दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं.
!['इश्कबाज' की खलनायिका ने बचपन के दोस्त संग रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें ishqbaaz actress vividha kirti wedding photos with childhood friend 'इश्कबाज' की खलनायिका ने बचपन के दोस्त संग रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/18103926/Untitled-collage-211.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलीविजन सीरियल 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस विविधा कीर्ति ने अपने बचपन के दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. 15 मार्च को दिल्ली में कीर्ति ने अपने बचपन के दोस्त वरुण के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. विविधा और वरुण की शादी में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शिरकत की. दुल्हन बनीं विविधा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. बता दें कि विविधा 'इश्कबाज' में निगेटिव रोल निभा रही हैं.
विविधा अपनी शादी को लेकर काफी समय से बेहद एक्साइटेड थीं. विविधा की शादी में चारू असोपा, शरद त्रिपाठी, सोनी सिंह और मदिरक्षी मुंडले जैसे सितारें शामिल हुए. विविधा ने अपनी शादी में रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था, साथ ही कुंदन की गोल्डन ज्वैलरी में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. बात करें दूल्हे की तो उन्होंने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी.
विविधा और वरुण की जोड़ी साथ में काफी जंच रही थी. विविधा से पहले हाल ही में कई सारे टेलीविजन सितारे शादी के बंधन में बंध गए हैं. गौतम रोडे-पंखुडी अवस्थी, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम, गौरव चोपड़ा-हर्षिता चिरंदा की शादी भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रही. शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट के बारे में बात करते हुए विविधा ने मीडिया से बताया था कि वो अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित है क्योंकि वो जीवन के एक नए दौर में कदम रखने वाली हैं.
विविधा ने बताया था कि वरुण उनके बचपन का दोस्त है, वो काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. बाद में वरुण दुबई में शिफ्ट हो गए थे और विविधा मुंबई में. हालांकि दोनों के बीच वहीं पुराना और खूबसूरत रिश्ता कायम रहा जिसे दोनों ने अब शादी के मुकाम पर पहुंचा दिया हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)