'इश्कबाज' फेम नकुल मेहता ने किया वेब प्लेटफॉर्म की तरफ रुख
नकुल ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. लेखक सुमरित शाही के उपन्यास 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' पर वेब सीरीज बनाई जा चुकी है और अब सुमरित कहना है कि तीन और वेब सीरीज करने की प्रक्रिया पर उनका काम जारी है.
!['इश्कबाज' फेम नकुल मेहता ने किया वेब प्लेटफॉर्म की तरफ रुख Ishqbaaz fame Nakul Mehta turned to web platform, will debut with this web series 'इश्कबाज' फेम नकुल मेहता ने किया वेब प्लेटफॉर्म की तरफ रुख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/25185712/adad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के शो दिल बोले ओबेरॉय और इश्कबाज जैसे शो में नजर आ चुके अभिनेता नकुल मेहात ने वेब सीरीज की तरफ अब अपना रुख किया है. वह ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. लेखक सुमरित शाही के उपन्यास 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' पर वेब सीरीज बनाई जा चुकी है और अब सुमरित कहना है कि तीन और वेब सीरीज करने की प्रक्रिया पर उनका काम जारी है.
उन्होंने कहा, "मैंने कई तरह की श्रेणी में लिखा है. इनमें 'वीरा', 'तू सूरज मैं सांझ पिया की' जैसे डेली सोप से लेकर युवाओं पर आधारित कई शो जैसे कि 'साड्डा हक' और 'प्यार तूने क्या किया' शामिल हैं. इसके बाद मैंने वेब की दुनिया में हाथ आजमाया. नकुल मेहता अभिनीत वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' को अभी-अभी जारी किया गया है कि जो मेरी अपनी किताब पर आधारित है. इसे लिखने के दौरान मुझे बहुत मजा आया था."
बिग बॉस 13: शो के बाद सनी लियोनी के संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे आसिम रियाज़?
उन्होंने आगे कहा, "मैंने ऑल्ट बालाजी के लिए कुछेक कार्यक्रम किए हैं और फिलहाल मैं और तीन पर काम कर रहा हूं."
उन्होंने आगे यह भी बताया, "यह मेरी पहली उपन्यास 'जस्ट फ्रेंड्स' का सीक्वेल है जिसे आज भी प्यार किया जाता है. लोगों ने इसी प्यार और गर्मजोशी के साथ 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' को भी अपनाया. यह एक बेस्ट सेलर किताब है जिसकी अब तक एक लाख प्रतियां बिक चुकी हैं."
जहां तक बात सीरीज की है, तो यह जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सुमरित को यह लग रहा है कि नकुल और अन्या इन किरदारों के लिए बिल्कुल सटीक हैं.
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की मौत पर करीबी दोस्त निर्भय शुक्ला ने किया है ये खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)