Neha laxmi Iyer Wedding: इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर ने अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रख दिया है. एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी शादी रुद्रयश जोशी के साथ साउथ रीति-रिवाज से हुई है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी शादी के वीडियो शेयर किए हैं. एक्ट्रेस शादी के जोड़े में बेहद सुंदर लग रही हैं.
नेहा लक्ष्मी का ब्राइडल लुक
एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने लाल चूड़ा पहना. अपने लुक उन्होंने हैवी माथा-पट्टी और नेकलेस के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने गजरे के साथ स्लीक हेयर बन बनाया. उनका ये साउथ इंडियन ब्राइडल लुक चर्चा में बना है. इसके अलावा फेरे के वक्त एक्ट्रेस ने रेड और गोल्डन कलर की साड़ी कैरी की. दोनों ही साड़ियों में एक्ट्रेस का लुक कमाल था.
वहीं दूल्हे राजा की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का कुर्ता और व्हाइट धोती पहनी थी. दोनों ही साथ में बेहद अच्छे लग रहे थे. नेहा लक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर वरमाला का वीडियो शेयर किया है.
नेहा लक्ष्मी की हल्दी सेरेमनी
नेहा लक्ष्मी के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के वीडियोज और फोटोज भी वायरल हैं. एक्ट्रेस ने सभी फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल अटायर कैरी किए. हल्दी फंक्शन के लिए उन्होंने फ्लॉवर प्रिंट का लहंगा पहना. इस लहंगे के साथ उन्होंने कौड़ी से बनी जूलरी पहनी थी. पूरे लुक में वो बेहद गर्जियस लगीं. हल्दी की रस्म के दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई थीं.
उनके प्री-वेडिंग फंक्शन में सिंगर अकासा सिंह, एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, श्रेनु पारेख और मानसी भी पहुंची. सभी ने मिलकर खूब एंजॉय किया.
चूड़े की रस्म के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी थी. उन्होंने इस लुक को नथ के साथ कंप्लीट किया. पूरे लुक में नेहा लक्ष्मी कमाल लग रही थीं.
इन शोज में दिखीं नेहा लक्ष्मी
इसके बाद वो शो ना आना इस देस लाडो, कृष्णा बेन खाखरावाला, मुझसे कुछ कहती है...ये खामोशियां, कुबूल है, ससुराल सिमर का, इश्कबाज, दिल बोले ओबेरॉय और भल्ला कॉलिंग भल्ला जैसे शोज किए हैं. एक्ट्रेस को शो कुबूल है से फेम मिला था. उन्होंने इस शो में करण सिंह ग्रोवर की छोटी बहन का रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें- Chamkila Teaser: दिलजीत दोसांझ की 'अमर सिंह चमकीला' का टीजर आउट, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फिल्म