Surbhi Chandna Chooda Ceremony: चूड़ा सेरेमनी में इमोशनल हुईं सुरभि चंदना, बोलीं- पेरेंट्स से नजरें नहीं मिला रही थी
Surbhi Chandna Chooda Ceremony: एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने चूड़ा सरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.
Surbhi Chandna Chooda Ceremony: इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं. 2 मार्च को सुरभि चंदना लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण संग शादी के बंधन में बंधी थीं. सुरभि लगातार शादी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने अपनी चूड़ा सेरेमनी की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. साथ ही इमोशनल कैप्शन भी लिखा.
इमोशनल हुईं सुरभि चंदना
सुरभि ने लिखा- चूड़ा सेरेमनी में मेरे अंदर भावनाओं का सैलाब उमड़ रहा था. उस वक्त मैं अपने पेरेंट्स के साथ नजरें मिलाना भी अवॉइड कर रही थीं. क्योंकि मुझे पता था कि फिर मुझे उनसे दूर होने वाला एहसास आने लगेगा. मेरे दिल में नए फेज के शुरू होने की एक्साइटमेंट और मां-पापा से अलग होने का दर्द और भी बहुत कुछ. हम हमारी शादी को खुशनुमा बनाना चाहते थे और पूरे परिवार के चेहरे पर स्माइल देखना चाहते थे.
View this post on Instagram
ऐसा था सुरभि का चूड़ा सेरेमनी लुक
सुरभि के चूड़ा सेरेमनी के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया. सुरभि ने अपने लुक को चोकर नेकलेस से कंप्लीट किया और न्यूड मेकअप किया. सुरभि ने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई. फोटोज में सुरभि व्हाइट कलर का चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिखीं.
बता दें कि सुरभि ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ जयपुर में शादी रचाई. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. एक्ट्रेस के लुक्स भी काफी वायरल हुए थे. सुरभि और करण की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई.
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें शो इश्कबाज के लिए जाना जाता है. सुरभि ने संजिवनी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नागिन जैसे शोज भी किए हैं. सुरभि की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- Sunny Deol Ott Debut: अब ओटीटी पर गदर मचाने के लिए तैयार हैं सनी देओल, सुपरस्टार ने बताई अपनी पूरी प्लानिंग