'इश्कबाज' के प्रोड्यूसर संजय बैरागी ने 16वीं मंजिल के कूदकर की आत्महत्या
हादसे से 10 मिनट पहले संजय ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ तस्वीरों को शेयर किया था.
नई दिल्ली: मुंबई के मलाड में मशहूर सीरियल 'इश्कबाज' के प्रोड्यूसर संजय बैरागी ने बिल्डिंग की 16 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि गिरने की वजह से संजय की मौत हुई. लेकिन बाद में संजय बैरागी के सुसाइड नोट से इस बात की पुष्टि हुई है उन्होंने खुद अपनी जान ली है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि वह आर्थिक तंगी और डिप्रेशन की परेशानी से जूझ रहे थे.
हादसे से 10 मिनट पहले संजय ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ तस्वीरों को शेयर किया था. इससे पहले वह अपने दोस्तों के साथ होली खेलने भी गए थे.
'इश्बाज' में 'शिवाए' का किरदार निभा रहे नुकूल मेहता ने इस घटना पर कुछ भी बोलने की इंकार किया है. उन्होंने कहा, ''मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता.'' वहीं शो की प्रोड्यूसर गुल खान ने कहा, ''संजय काफी मेहनती थे और प्रोडक्शन का काम संभालते थे. हमें अब तक उनके ऐसा कदम उठाने की वजह नहीं मालूम चली है.''
संजय बैरागी की पत्नी और एक 10 साल का बेटा है.