Israel and Palestine war: बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में हमास के हमलों के बीच इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे वॉर पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ज्यादातर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 70 के दशक के फिल्म सेट और हिंदी सिनेमा से जुड़ी अपनी पुरानी यादों के बारे में पोस्ट करती हैं. 


जीनत अमान ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर किया रिएक्ट


धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, देव आनंद और राज कपूर की प्रशंसा करने से लेकर फिल्म निर्माताओं के बारे में खुलकर बात करने तक, जीनत सोशल मीडिया पर ईमानदारी बयान देने से कभी नहीं कतराती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्रियों के सामने जीनत को आज भी अपने समय से आगे माना जाता है. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच की लड़ाई पर रिएक्ट किया है.


 


ज़ीनत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को कैप्शन दिया, 'एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैंने हमेशा से पॉलिटिक्स और रिलीजन के बारे में बात करने से परहेज किया है. मैं इस बात से इत्तेफाक रखती हूं कि ऐसी बातों पर ओपिनियन देने से लोगों के इमोशन्स को ठेस पहुंच सकती है. इसी के साथ मैं इन मामलों पर राय देने से इसलिए भी घबराती हूं क्योंकि इसपर मेरी इतनी कमांड नहीं है'.


एक्ट्रेस ने आगे कहा पिछले कुछ दिनों में फिलिस्तीन और इजराइल से सामने आ रहे दर्दनाक तस्वीरों ने मुझे यह नोट लिखने के लिए मजबूर किया है. मैं ऐसे समय में चुप नहीं रह सकती. मैं उस इंटरनेशनल कॉम्युनिटी के सपोर्ट में हूं जो इस मौके पर जंग को रोकने के पक्ष में नजर आ रहे हैं और पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने की मंशा रखते हैं. इस जंग में जिस तरह से मासूम बच्चों की जान जा रही है वो बहुत निंदनीय है'. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 5 Written Live Updates: बिग बॉस के घर में हुआ भयंकर झगड़ा, विक्की जैन के लिए अंकिता की पजेसिवनेस कहीं रिश्ते में ना ले आए दरार!