Nushrratt Bharuccha के बाद इजराइल-हमास युद्ध में फंसने वाली थीं TV की ये मशहूर एक्ट्रेस, कहा- 'अभी भी मैं कांप रही हूं...'
Israel-Hamas war: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच की जंग जारी है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुरसत भरूचा के बाद टीवी की मशहूर अदाकारा मुनमन दत्ता भी इस जंग में बुरी तरह से फंसने वाली थीं.
Israel-Hamas war: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच की जंग वैसे तो पुरानी है, लेकिन इस बार मामला ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है. शनिवार को शुरू हुई दोनों देशों के बीच जंग अब तक जारी है. इस हमले में ना जाने कितने मासूमों ने अपनी जान गवानी पड़ी है. वहीं इस यूद्ध में बुरी फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुरसत भरूचा बीते दिन सही सलामत भारत वापस लौट आई हैं.
इजराइल-हमास युद्ध में फंसने वाली थीं TV की ये मशहूर एक्ट्रेस
वहीं नुसरत की ही तरह टीवी की मशहूर अदाकारा मुनमन दत्ता भी इजराइल जाने वाली थीं. जी हां, इस बात का खुलासा खुद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह इस युद्द में फंसने से बाल-बाल बची हैं.
एक्ट्रेस ने कहा-मैं अभी भी कांप रही हूं...
एक्ट्रेस ने बताया कि वह भी इजरायल जाने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से उन्हें अपना ये ट्रिप पोस्टपोन करना पड़ा. वहीं दोनों देशों के बीच चल रहे जंग को देख एक्ट्रेस बेहद घबराई हुई हैं. उन्होंने लिखा कि मैं यह सोचकर कांप रही हूं कि इस वक्त मैं इजराइल में होती. मेरी टिकट्स कंफर्म थीं, लेकिन ऐन मौके पर मुझे इसे अगले हफ्ते के लिए पोस्टपोन करना पड़ा.
इस वजह से पोस्टपोन की टिकट
एक्ट्रेस ने बताया कि 'तारक मेहता' की वजह से मुझे अपनी टिकट पोस्टपोन करनी पड़ीं. अचानक से शो में मेरी नाइट शिफ्ट बढ़ा दी गई. पहले तो मुझे बहुत बुरा लगा लेकिन अब मुझे ये समझ आ रहा है कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है. आज मेरी जान भी जा सकती थी.'
View this post on Instagram
हमले में दोनों दोशों से करीब 970 लोग मारे गए हैं
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के हमले में इजराइल के 600 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2000 से ज्यादा घायल हैं. इसके अलावा 100 लोगों को किडनैप कर लिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइली सेना के हमले में फिलिस्तीन के 370 लोग मारे गए हैं और 2200 से अधिक घायल हो गए हैं.