'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' में 5 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे बरुन सोबती
नई दिल्ली: स्टार प्लस का मशहूर टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' जल्द ही आने वाला है. सीरियल का टीज़र सामने आ गया है और टीवी एक्टर बरुन सोबती 5 साल के ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.
'इस प्यार को क्या नाम दूं' के पहले सीजन में दिखाई देने वाली सनाया ईरानी की जगह सीजन 3 टीवी एक्ट्रेस शिवानी तौमर दिखाई देंगी. बरुन सोबती सीजन 3 में अपने बदले हुए लुक के साथ दिखाई देंगे.
बरुन ने शो के बारे में बात करते हुए कहा है, ''मैं दर्शकों के लिए इस बार अपने रोल के साथ बहुत कुछ नया लेकर आ रहा हूं.'' उनका कहना है कि शो के लिए सरप्राइज रखना जरूरी है और जब तक कोई ऑफिशियल बात सामने नहीं आ जाती तब तक यह सरप्राइज बने रहने चाहिए.
सनाया भी इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. पहले सीजन में लीड किरदार निभाने वाली सनाया का कहना है कि वो शो में बरुन की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं.
सनाया ने कहा, मैं इस सीजन को देखना चाहती हूं, मैं यह भी जानना चाहती हूं कि इस बार शो की स्टोरी कैसी होगी. सनाया ने बताया कि बरुन उनके पसंदीदा एक्टर में से हैं और मेरे अच्छे दोस्त भी हैं.