स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले हॉरर ड्रामा शो 'क़यामत की रात' के फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां बालाजी टेलीफ़िल्म्स के शो के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह शो जल्द ही बंद होने वाला है.


शो की अभिनेत्री करिश्मा तन्ना उर्फ ​'​गौरी' ने टेलीकक्कर के साथ इस खबर की पुष्टि की और शो को लेकर एक बयान साझा किया है, "हां, शो जल्द ही खत्म हो जाएगा क्योंकि यह एक लिमिटेड सीरीज है. मैं इसके लिए पहले ही उदासी महसूस कर रही हूं क्योंकि हम जल्द ही अपने शूट को खत्म करने वाले हैं."





अभिनेत्री ने कहा, "मैं क़यामत की रात जैसे शो का हिस्सा बनकर खुश हूं, लेकिन साथ ही शो के ख़त्म होने से दुखी हूं. मुझे लगता है कि हमने शाम 7 बजे के स्लॉट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें मैंने 'गौरी' के अपने किरदार में पूरी तरह से जीया."


उन्होंने कहा, "पूरी कास्ट और क्रू बहुत मेहनती हैं और उन्होंने शो को हिट कराने के लिए अपनी जान लगा दी है. शूटिंग के दस महीने अद्भुत रहे हैं और मैं वास्तव में यह सब कभी नहीं भूलने वाली."


क़यामत की रात में करिश्मा के अपोजिट विवेक दहिया नजर आते हैं. 17 फरवरी को इस शो का आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा. इस शो को फायरवर्क्स की तरफ से बनाए जाने वाले शो 'दिव्या द्रष्टि' से रिप्लेस किया जाएगा.