नई दिल्ली: टेलीविजन के धमाकेदार रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' को लॉन्च किया जा चुका है. मुंबई के होटल में इस शो को लॉन्च किया गया. इस लॉन्च के दौरान शो के होस्ट रोहित शेट्टी में शो का हिस्सा बनने जा रहे सभी 12 कंटेस्टेंट के बारे में भी जानकारी दी.
अब स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' को शूटिंग की जगह के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेन में शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट को अपने अंदर के डरों से पार पानी होगी.
शो के होस्ट रोहित इस बार शो की टैगलाइन को बदलते हुए 'रीडिफाइन फियर' की जगह 'डर के बॉस' रखा है. यह बात रोहित शेट्टी ने मुंबई में शो के लॉन्च के दौरान बताई. रोहित शेट्टी शो के लॉन्च पर स्टंट दिखाते हुए चोटिल भी हो गए थे. रोहित ने चोट लगने पर कहा था कि जब मैं शो के लिए खुद को चोटिल करता हूं तो सोचिए कंटेस्टेंट का क्या हाल होने वाला है.
शो को और मजेदार बनाने के लिए निर्माता राज नायक ने भी लॉन्च के दौरान अपना धमाकेदार अंदाज दिखाया और बाइक पर आकर एंट्री की. लॉन्च के दौरान शो में हिस्सा ले रहे सभी कंटेस्टेंट ने अपने डांस परफॉर्मेंस का जलवा भी दिखाया था.
शो के सभी कंटेस्टेंट अपना जलवा दिखाने के लिए जल्द ही स्पेन में होंगे. इस बार शो में 12 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें हीना खान जैसे बड़े कलाकार तो लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर, पहलवान गीता फोगाट, निया शर्मा, टीवी एक्टर रवि दुबे को स्पेन में अपने डरों को निकालने के लिए आग, जंगल और ऊंचाईयों का सामना करना होगा.