मुंबई: कलर्स टीवी का सीरियल 'ससुराल सिमर का' इन दिनों अपने लीड कलाकारों के शो छोड़ने की वजह से खबरों में है. सीरियल की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ यानि 'सिमर' ने इस शो को हाल ही में अलविदा कहा था. दीपिका का शो छोड़ना इस शो के बाकी कलाकारों के लिए इमोशनल मोमेंट था. अब खबरें हैं कि एक और लीड कलाकार शो छोड़ आ रहा है.
दीपिका के सीरियल को छोड़े अभी एक महीने भी नहीं बीते हैं कि 'ससुराल सिमर का' के लीड एक्टर प्रेम यानि धीरज धूपर भी सीरियल को अलविदा कहने वाले हैं. सास बहू और साजिश की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरत इस शो को छोड़ने का पेपर वर्क भी पूरा कर चुके हैं. धीरज 8 मार्च को शो के लिए आखिरी एपिसोड शूट करेंगे.
बता दें कि ससुराल सिमर का में दीपिका की जगह सिमर का किरदार कीर्ति केलकर निभाती हैं.
देखें सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़