‘पिता मदद करते तो इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम होता...’, Kumar Sanu को लेकर बेटे जान कुमार ने कही ये बात
Jaan Kumar On Father Kumar Sanu: 'बिग बॉस' फेम सिंगर जान कुमार सानू ने एक बार फिर पिता कुमार सानू के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में उनकी मदद नहीं की.
![‘पिता मदद करते तो इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम होता...’, Kumar Sanu को लेकर बेटे जान कुमार ने कही ये बात Jaan Kumar Sanu talked about Father Kumar Sanu that he did not help him during Struggle ‘पिता मदद करते तो इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम होता...’, Kumar Sanu को लेकर बेटे जान कुमार ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/e33d84f4bb9787c950fb12f3f49981801680509547048454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaan Kumar Sanu On Kumar Sanu: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे व सिंगर जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के बीच अक्सर विवादों की खबर आती रहती है. जान उस वक्त महज 6 महीने के थे, जब उनके पिता कुमार सानू और मां रीता भट्टाचार्या (Rita Bhattacharya) अलग हो गए थे. तब से जान अपने पिता से दूर रहे. जब जान कुमार ने ‘बिग बॉस 14’ में आए, तब उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पिता कुमार सानू ने कभी भी इंडस्ट्री में उनकी मदद नहीं की. हालांकि, सिंगर इस बात को हमेशा नकारते रहे. अब एक बार फिर जान कुमार ने इस पर बात की है.
जान कुमार ने पिता को लेकर कही ये बात
जान कुमार ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पिता ने अगर इंडस्ट्री में उनकी मदद की होती तो शायद आज वह म्यूजिक जगत का एक बड़ा नाम होते. हालांकि, अब उन्हें कोई शिकवा-शिकायत नहीं है. ईटाइम्स संग बातचीत में जान ने कहा, “अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो शायद आज इंडस्ट्री में मेरा बहुत नाम होता, लेकिन मुझे उनसे कोई शिकायत, कोई डिमांड्स नहीं है. मुझे भगवान पर भरोसा है और देख रहा हूं कि उन्होंने मेरे लिए क्या सोचा है.”
View this post on Instagram
पिता के साए से दूर रहे जान कुमार
जान कुमार को हमेशा पिता की कमी खली. उन्होंने कहा कि उन्हें पिता के बारे में कभी नहीं पता था. उनकी मां ही उनका पिता भी हैं. बकौल सिंगर, “मैं पिता के बारे में कुछ जानता ही नहीं था. मुझे बहुत बाद में उनके बारे में पता चला. बड़े होते हुए मेरे पिता के साथ मेरी कोई मेमोरी नहीं है. जब मुझे पता चला कि मेरे पिता कौन हैं और वह क्या करते हैं तो ये थोड़ा चैलेंजिंग था. भाग्य से या दुर्भाग्य से... मुझे वही वर्क लाइन चुननी पड़ी. मैं अपने बलबूते कुछ करना चाहता हूं. देखते हैं क्या होता है.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)