Priyank Sharma ने सबके सामने Jasmin Bhasin को कहा ‘भाभी’, क्या जल्द अली गोनी से होगी शादी?
Priyank Sharma On Jasmin-Aly Relationship: टीवी कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी की अक्सर शादी की चर्चाएं होती रहती हैं. हाल ही में, टीवी एक्टर प्रियांक शर्मा ने कपल के रिश्ते पर बात की है.
![Priyank Sharma ने सबके सामने Jasmin Bhasin को कहा ‘भाभी’, क्या जल्द अली गोनी से होगी शादी? Jab We Mismatched Actor Priyank Sharma talked about Jasmin Bhasin Aly Goni Relationship called her Bhabhi Priyank Sharma ने सबके सामने Jasmin Bhasin को कहा ‘भाभी’, क्या जल्द अली गोनी से होगी शादी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/acb7cc6080b428f669596439bbde5faf1676699005191454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Sharma On Jasmin Bhasin-Aly Goni Relationship: प्रियांक शर्मा टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम है, जो ‘रोडीज’, ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं. इन दिनों वह वेब सीरीज ‘जब वी मिसमैच्ड’ (Jab We Mismatched) में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), प्रीत कमानी (Prit Kamani) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) भी लीड रोल में हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रियांक शर्मा ने अपनी को-स्टार जैस्मिन भसीन और उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) के रिश्ते पर बात की है.
अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी टिनसेल टाउन की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है. उनकी केमिस्ट्री का तो हर कोई दीवाना है. अली के दोस्त प्रियांक शर्मा भी उन्हीं में से एक हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रियांक ने जैस्मिन और अली के रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने इंडिया टुडे संग बातचीत में जैस्मिन को भाभी कहकर बुलाया.
अली-जैस्मिन के रिश्ते पर बोले प्रियांक
प्रियांक शर्मा ने जैस्मिन को लेकर कहा, “अली के जरिए जैस्मिन को जानता हूं. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हम सेम बैकग्राउंड और अलग-अलग शहरों से आते हैं, हम एक-दूसरे से खुद को रिलेट कर पाते हैं. मुझे अली से अच्छी एनर्जी मिलती है. मैंने उनका ‘बिग बॉस 14’ भी देखा है. मैंने देखा कि कैसे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. भाभी एक तरह से मैं बोल सकता हूं. जैस्मिन के साथ काम करना मेरे लिए काफी खुशी की बात थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनके साथ काम करूंगा और ना ही ऐसी उम्मीद थी. तो ये मेरे लिए एक सरप्राइज की तरह था.”
View this post on Instagram
जैस्मिन ने फ्लॉन्ट किया था इंगेजमेंट रिंग
वहीं, जैस्मिन भसीन ने भी प्रियांक के साथ काम करके खुशी जताई. एक्ट्रेस ने उन्हें स्वीट, क्यूट और वेल बिहेव्ड बताया. बता दें कि, इससे पहले जैस्मिन भसीन ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कर अचानक लाइमलाइट बटोर ली थी. हालांकि, रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सिर्फ ब्रांड एंडोर्समेंट को लेकर थी. फैंस जैसली (Jasly) यानी जैस्मिन और अली को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)